India Women: तीसरा वनडे जीता ऑस्ट्रेलिया, मगर सीरीज पर भारत ने 2-1 से किया कब्जा

India Women: इंडिया ए वूमेन को तीसरे वनडे में करारी शिकस्त मिली. ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन ने उन्हें पराजित कर दिया. हालांकि तीन मैचों की सीरीज पर भारत ने कब्जा कर लिया.

India Women: इंडिया ए वूमेन को तीसरे वनडे में करारी शिकस्त मिली. ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन ने उन्हें पराजित कर दिया. हालांकि तीन मैचों की सीरीज पर भारत ने कब्जा कर लिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
despite losing third odi india a women seals the series by 2-1 against australia

India Women: तीसरा वनडे जीता ऑस्ट्रेलिया, मगर सीरीज पर भारत ने 2-1 से किया कब्जा Photograph: (X)

India Women: ब्रिस्बेन में इंडिया ए वूमेन और ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में आमने-सामने थी. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम विजेता रही. मेजबान टीम ने अंतिम वनडे में 9 विकेटों से भारतीय टीम को रौंद दिया. कंगारू टीम के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 133 गेंदें पहले ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. हालांकि इसके बावजूद इंडियन टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली.

तीसरे वनडे में भारत को मिली हार

Advertisment

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस इंडिया ए वूमेन के पक्ष में गया था. कप्तान राधा यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलने आई मेहमान टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. भारत 47.4 ओवर में 216 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए शेफाली वर्मा ने सबसे अधिक 52 रनों की पारी खेली. धुरंधर ओपनर ने 59 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके लगाए. यास्तिका भाटिया 42 रनों के साथ दूसरी टॉप स्कोरर रहीं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए ताहिला मैकग्रा ने 3 विकेट हासिल किए. छोटे से लक्ष्य का पीछा करने आई कंगारू टीम की शुरुआत धमाकेदार रही. ताहिला विल्सन और एलिसा हिली ने पहले विकेट के लिए महज 16.1 ओवर में 137 रन जोड़ दिए. हिली ने 85 बॉल पर 137 रन ठोके. वहीं ताहिला ने 59 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 27.5 ओवर में एक विकेट खोकर मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पूर्व दिग्गज ने एशिया कप के लिए चुना भारत का स्क्वॉड, ऋषभ पंत और यशस्वी को नहीं दी जगह

सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीसरा ओडीआई गंवाने के बावजूद इंडिया ए वूमेन ने श्रृंखला 2-1 से हथिया ली. टी20 सीरीज में मिली शिकस्त का बदला लेते हुए भारतीय टीम ने कंगारुओं को उन्हीं के घर में धूल चटाई. पहला वनडे भारत ने तीन विकेटों से जीता था.

वहीं दूसरे वनडे में भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए इंडियन टीम ने दो विकेटों से ऑस्ट्रेलिया को रौंद दिया. अब ये दोनों टीमें इकलौता टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी. 21 अगस्त से यह मुकाबला ब्रिस्बेन में आयोजित किया जाएगा.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Dewald Brevis: महज 22 साल की उम्र में बड़े बड़े रिकॉर्ड बना रहे हैं डेवाल्ड ब्रेविस, बेबी एबी का एक और कारनामा

australia India A Women Team India Women India Womens team India A Women vs Australia A Women
Advertisment