/newsnation/media/media_files/2025/08/23/ind-vs-pak-2025-08-23-15-56-32.jpg)
IND vs PAK: भारत पाकिस्तान मैच पर नहीं थम रहा घमासान, लाइव टेलीकास्ट रोकने की हुई मांग Photograph: (X)
IND vs PAK: आगामी एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शेड्यूल किया गया है. पिछले दिनों खेल मंत्रालय ने इस मुकाबले को हरी झंडी दे दी. जिसके बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया. पिछले कुछ समय से इस मैच को लेकर कई सारी रिपोर्ट्स आ रही थी.
जिसमें कहा जा रहा था कि टीम इंडिया इस मैच से बॉयकॉट कर सकती है. हालांकि अब उनका खेलना लगभग तय है. मगर दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच होने वाले मैच को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिवसेना सांसद ने इसके लाइव टेलीकास्ट पर रोक लगाने की मांग की है.
भारत-पाकिस्तान मैच पर विवाद
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच को लेकर विवाद जारी है. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुकाबले के देश में सीधे प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है. बीते शुक्रवार, 22 अगस्त को उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखकर अपनी मांग रखी.
अपने पत्र में प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि पहलगाम हमलों के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन पूरी तरह से अस्वीकार्य है. साथ ही उनका कहना था कि सरकार के पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर जोर देने की जिद से वह बेहद निराश हैं.
ये भी पढ़ें: Travis Head: क्या खत्म हुआ ट्रेविस हेड का खौफ? पिछली पांच पारियों में कुल मिलाकर बनाए केवल 59 रन
सोशल मीडिया पर किया साझा
शिवसेना सांसद ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर बीते दिन इस पत्र को साझा किया. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
"भारत इस बात से नाराज है कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत सरकार के प्रयासों में उसके साथ खड़ा रहा है और प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर जारी रखने का आह्वान किया है. ऐसे में पाकिस्तान के साथ कोई भी बातचीत इस समर्थन के साथ विश्वासघात होगी. उम्मीद है कि आप 'भारत प्रथम' का रुख अपनाएंगे और वही करेंगे जो देश अपनी सरकार से उम्मीद करता है. भारत-पाक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण रोकने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री और आईटी को पत्र लिखा है".
इस दिन होने वाला है मुकाबला
14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान एशिया कप के तहत भिड़ेंगी. ये दोनों धुरंधर टीमें एक ही ग्रुप में मौजूद हैं. ग्रुप-ए की दोनों टीमों के बीच होने वाला महामुकाबला यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ऐसे हुए आउट, सोशल मीडिया पर जमकर हुई बेइज्जती, सामने आया वीडियो