Advertisment

कोविड-19 प्रतिबंधों की वजह से भविष्य पर पुनर्विचार कर सकते हैं डेविड वार्नर

कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण खिलाड़ियों को क्वारंटीन की कड़ी शर्तों को पूरा करने के लिये अपने परिवार के बिना यात्रा करनी होगी. वार्नर ने कहा कि परिवार से दूर रहना आसान नहीं होगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
david warner

डेविड वार्नर (फाइल फोटो)( Photo Credit : ICC Cricket)

Advertisment

आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि उन्हें कोविड-19 प्रतिबंधों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर अपने भविष्य को लेकर पुनर्विचार करना होगा. कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण खिलाड़ियों को पृथकवास की कड़ी शर्तों को पूरा करने के लिये अपने परिवार के बिना यात्रा करनी होगी. गेंद से छेड़छाड़ के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद सफल वापसी करने वाले वार्नर के परिवार में पत्नी कैंडाइस और तीन बेटियां हैं. इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि परिवार से दूर रहना आसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- 28 अगस्त से शुरू होगा लंका प्रीमियर लीग का पहला सीजन, 5 टीमें खेलेंगी कुल 23 मैच

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार वार्नर ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर तीनों बेटियां और मेरी पत्नी मेरे करियर का अहम हिस्सा हैं. आपको हमेशा सबसे पहले अपने परिवार के बारे में सोचना होता है तथा क्रिकेट और इस अप्रत्याशित समय में आपको इन फैसलों को महत्व देना होता है. देखिये अभी मैं इसके लिये (करियर जारी रखने) प्रयास करता रहूंगा. इस बार टी20 (विश्व कप) स्वदेश में नहीं हो रहा. उसे यहां खेलना और खिताब जीतना आदर्श होता. अब उसे स्थगित कर दिया गया है. जब भारत में इसका आयोजन होगा तो मुझे इस बारे में फिर से विचार करना होगा.’’

ये भी पढ़ें- कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 का पूरा शेड्यूल जारी, 18 अगस्त को शुरू होगा टूर्नामेंट.. 10 सितंबर को फाइनल

वार्नर कहा, ‘‘मुझे अपनी स्थिति का आंकलन करना होगा और क्या बेटियां स्कूल जा रही हैं. इनमें से बहुत कुछ मेरे फैसले का हिस्सा हैं. यह केवल इससे नहीं जुड़ा है कि मैच कब खेले जाएंगे या कितनी क्रिकेट खेली जाएगी. यह मेरे लिये बड़ा पारिवारिक फैसला है.’’ इस महामारी के बीच क्रिकेट की वापसी की दिशा में कुछ कदम उठाये गये हैं. संक्रमण से बचने के लिये पृथकवास के नियम बनाये गये हैं और जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया जा रहा है. आस्ट्रेलिया में क्रिकेटरों के पास अपने प्रांतों में अभ्यास करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं हैं.

विक्टोरिया में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए वार्नर को लगता है कि यह प्रांत बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सहित अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी गंवा सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘ यह सभी के लिये चुनौतीपूर्ण है. हमने प्रांतीय क्रिकेट के बारे में बात की. यह सटीक उदाहरण है. क्या विक्टोरिया शैफील्ड शील्ड क्रिकेट मैचों का आयोजन करने में सफल रहेगा. मुझे वर्तमान परिस्थितियों में यह असंभव लगता है.’’ वार्नर अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले लाल गेंद से अभ्यास के बहुत कम मौके मिलने से भी चिंतित हैं क्योंकि इससे पहले टीम को सीमित ओवरों के अधिक मैच खेलने हैं.

आस्ट्रेलिया को सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर जाना है. इसके बाद वार्नर और कुछ अन्य खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे और फिर उनकी टीम को अफगानिस्तान और भारत की मेजबानी करनी है. उन्होंने कहा, ‘‘अमूमन आप स्वदेश में टेस्ट श्रृंखला से पहले शैफील्ड शील्ड में दो तीन मैच खेलना पसंद करते हो. इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय टीम और हमारी एक जैसी स्थिति होगी. हमारी तैयारियों में लाल गेंद की क्रिकेट शामिल नहीं होगी और ऐसे में टेस्ट श्रृंखला से पहले हमें अभ्यास को अधिक समय देना होगा.’’

Source : Bhasha

Sports News david-warner covid-19 Cricket News australia vs india australia Australia Cricket Team coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment