logo-image

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 का पूरा शेड्यूल जारी, 18 अगस्त को शुरू होगा टूर्नामेंट.. 10 सितंबर को फाइनल

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 (CPL 2020) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. CPL 2020 का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा.

Updated on: 28 Jul 2020, 11:12 AM

नई दिल्ली:

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 (CPL 2020) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. CPL 2020 का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा. CPL का 8वां सीजन 24 दिनों तक चलेगा और इसमें कुल 33 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यात्रा से बचने के लिए सीपीएल 2020 का पूरा सीजन केवल दो क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला जाएगा. सीजन के सभी मैच त्रिनिदाद और टोबैगो के ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी और क्वींस पार्क ओवल में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- WTC : टल सकता है विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल, टीम इंडिया अभी भी टॉप पर

टूर्नामेंट का पहला मैच 18 अगस्त को 3 बार की चैंपियन त्रिनबागो नाइट राउडर्स और 5 बार की फाइनलिस्ट गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच 8 सितंबर को खेले जाएंगे और 10 सितंबर को सीपीएल 2020 का फाइनल मैच खेला जाएगा. सीपीएल के आयोजकों ने सीजन को काफी सोच-समझ के निर्धारित किया है, ताकि खिलाड़ी सीपीएल के बाद आईपीएल के 13वें सीजन में भी हिस्सा ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें- ICC World Cup Super League : टीवी अंपायर देंगे नो बॉल, धीमे ओवर पर कटेंगे अंक, जानिए पूरी डिटेल

आईपीएल के शुरू होने से 9 दिन पहले ही सीपीएल खत्म हो जाएगा. जिसके बाद खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए यूएई के लिए रवाना हो सकेंगे. बता दें कि आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. आईपीएल 2020 का फाइनल मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट के सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात यानि यूएई में ही खेले जाएंगे. देश में कोविड-19 से बने हालातों को देखते हुए आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन भारत में कराना संभव नहीं था. जिसके बाद इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया.