/newsnation/media/media_files/2025/08/31/david-miller-2025-08-31-14-26-51.jpg)
डेविड मिलर ने लगाया ऐसा गगनचुंबी छक्का, ग्राउंड के बाहर चली गई गेंद, वीडियो हो रहा है वायरल Photograph: (X)
इंग्लैंड में चल रही मेंस हंड्रेड लीग में बीते 30 अगस्त को एलिमिनेटर मुकाबला आयोजित किया गया. द ओवल में खेले गए इस मैच में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का सामना ट्रेंट रॉकेट्स के साथ हुआ. यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका.
ट्रेंट की टीम ने फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई. मैच के दौरान सुपरचार्जर्स की ओर से डेविड मिलर का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने रेहान अहमद की गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ा. जिसके बाद बॉल ग्राउंड के बाहर चली गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
डेविड मिलर ने लगाया गगनचुंबी छक्का
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की ओर से खेलते हुए डेविड मिलर ने ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में जबरदस्त पारी खेली. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 28 रन ठोके. उनकी ये पारी महज 10 गेंदों पर आई. मिलर ने इस दौरान एक भी चौका नहीं लगाया. वहीं उनके बल्ले से चार गगनचुंबी छक्के निकले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 280 का रहा. ट्रेंट के मार्कस स्टॉइनिस ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा.
अपनी पारी के दौरान डेविड मिलर ने स्पिनर रेहान अहमद की एक बॉल पर 98 मीटर का लंबा छक्का लगाया. शॉट में इतनी ताकत थी, कि गेंद ग्राउंड के बाहर चली गई. रेहान ने मिलर के पैरों के पास गेंद डाल दी थी. जिसके लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज तैयार थे. उन्होंने खड़े-खड़े वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से दर्शनीय सिक्स ठोक दिया.
ये भी पढ़ें: Pakistan: ट्राई सीरीज में पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन, एक के बाद एक लगातार दो मुकाबले जीते
बारिश की भेंट चढ़ गया मुकाबला
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो ट्रेंट रॉकेट्स के कप्तान डेविड विली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. बारिश के चलते इस मैच को 75/75 गेंदों का निर्धारित किया गया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने 119 रनों का स्कोर खड़ा किया. डैन लॉरेंस ने सबसे ज्यादा 44 रनों का योगदान दिया.
वर्षा ने मुकाबले के दौरान दोबारा दस्तक दे दी. जिसके बाद ट्रेंट रॉकेट्स को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 55 गेंदों पर 105 रनों का टारगेट दिया गया. हालांकि उन्होंने पांच गेंदों पर 12 रन बनाए थे, कि बारिश फिर आ गई. इसके बाद मैच नहीं हो सका. प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रहने के चलते नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने मेंस हंड्रेड के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
98 metres.
— The Hundred (@thehundred) August 30, 2025
Oh, and it's gone out of the ground. #TheHundredEliminatorpic.twitter.com/L538Hrh9iE
ये भी पढ़ें: Delhi Capitals: आईपीएल 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में मची खलबली, अगले सीजन में मिलेगा नया कप्तान?