Daryl Mitchell: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से दी करारी शिकस्त, डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

Daryl Mitchell: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया. तीसरे मैच में डेरिल मिशेल ने शानदार पारी खेली और एंड्रयू जॉन्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Fastest 2000 Odi Runs  For New Zealand

Photograph: (ANI)

NZ vs PAK: तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया. कराची में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में कीवी टीम ने पाकिस्तान को 43 रन से हराया. गीली आउटफील्ड के चलते मुकाबला 42-42 ओवर का कर दिया गया था. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जवाब में पाकिस्तान की टीम 221 रन पर सिमट गई.

Advertisment

डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने मैच में 43 रन की अहम पारी खेली. इस पारी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए. खास बात यह रही कि मिचेल ने महज 47 पारियों में ये मुकाम हासिल कर लिया, जो न्यूजीलैंड के इतिहास में सबसे तेज है. इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 1991 में एंड्रयू जॉन्स के नाम था, जिन्होंने 52 पारियों में 2000 रन बनाए थे.

मिचेल ने साल 2021 में वनडे डेब्यू किया था. अब तक वह 52 वनडे में 2041 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा वह 75 टी20 इंटरनेशनल और 31 टेस्ट मैचों में भी कीवी टीम का हिस्सा रहे हैं.

न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल के अलावा राइज मारिउ और कप्तान माइकल ब्रेसबेल ने भी अच्छी पारियां खेलीं. तीनों की साझेदारी से टीम 264 के आंकड़े तक पहुंच सकी. पाकिस्तान के गेंदबाज विकेट तो निकालते रहे लेकिन रन रोक नहीं सके.

बाबर आजम अकेले लड़े, बाकी बल्लेबाज रहे फ्लॉप

264 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही. एक छोर पर कप्तान बाबर आजम टिके रहे और अर्धशतक भी लगाया, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. पूरी टीम 40 ओवर में 221 रन पर ऑलआउट हो गई. हार का अंतर 43 रन रहा.

पहले दो मैच भी पाकिस्तान हारा

इससे पहले सीरीज के पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रन और दूसरे वनडे में 84 रन से हराया था. तीसरे मुकाबले में भी हार के साथ पाकिस्तान को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा.

पाकिस्तान के लिए सीरीज बनी सबक, न्यूजीलैंड ने दिखाया दम

पूरी सीरीज में न्यूजीलैंड हर विभाग में पाकिस्तान से आगे दिखा. बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, कीवी खिलाड़ी हर मौके पर मजबूत साबित हुए. वहीं पाकिस्तान की टीम घरेलू मैदान पर भी दबाव में नजर आई. सीरीज हार से पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट के लिए कई सवाल खड़े हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: Hardik Pandya ने बतौर कप्तान बनाया महारिकॉर्ड, जो आज तक नहीं कर सका कोई भी दिग्गज

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: शेन वॉर्न का ये आईपीएल रिकॉर्ड अबतक है अटूट, हार्दिक पांड्या के पास है तोड़ने का मौका

PAK Vs NZ
      
Advertisment