/newsnation/media/media_files/2025/04/04/m16lfTTWkmsM7weH7vsv.jpg)
hardik pandya record Photograph: (Source- ANI)
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए भले ही अब तक ये सीजन कुछ खास ना रहा हो, लेकिन बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक कोई कप्तान नहीं कर पाया. जी हां, लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में हार्दिक ने अपने आईपीएल करियर का पहला फाइफर लिया और इसी के साथ इतिहास रच दिया. वह आईपीएल में बतौर कप्तान फाइफर लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले जा रहे मैच में कमाल की गेंदबाजी की. इस मैच में उन्होंने स्पेल फेंका, जिसमें 36 रन देकर 5 विकेट झटक लिए. ये हार्दिक का पहला फाइफर है. इसी के साथ वह आईपीएल में बतौर कप्तान 5 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
5/36 - Best bowling figures for #HardikPandya in T20s 👏
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 4, 2025
Watch LIVE action ➡ https://t.co/nH2UGjQY0t#IPLonJioStar 👉 #LSGvMI, LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/niQf8ANDbC
किन बल्लेबाजों को आउट कर खोला पंजा
इकाना स्टेडियम में गेंदबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने अपने आईपीएल करियर का पहला फाइफर लेकर LSG की कमर तोड़ दी. हार्दिक ने अपने फाइफर के दौरान एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, आकाश दीप को आउट किया. हार्दिक के इस प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया है और अब वह पूरी कोशिश करेंगे कि बतौर बल्लेबाज भी वह जीत में योगदान देकर अपनी टीम को सीजन की दूसरी जीत का स्वाद चखा सकें.
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट
हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में नंबर-1 पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का नाम है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 57 विकेट झटके थे.
57 - शेन वार्न
30 - हार्दिक पंड्या
30 - अनिल कुंबले
25- रविचंद्रन अश्विन
21 - पैट कमिंस