IPL 2025: Hardik Pandya ने बतौर कप्तान बनाया महारिकॉर्ड, जो आज तक नहीं कर सका कोई भी दिग्गज

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने LSG के साथ खेले जा रहे मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. आइए आपको रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने LSG के साथ खेले जा रहे मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. आइए आपको रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
hardik pandya record

hardik pandya record Photograph: (Source- ANI)

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए भले ही अब तक ये सीजन कुछ खास ना रहा हो, लेकिन बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक कोई कप्तान नहीं कर पाया. जी हां, लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में हार्दिक ने अपने आईपीएल करियर का पहला फाइफर लिया और इसी के साथ इतिहास रच दिया. वह आईपीएल में बतौर कप्तान फाइफर लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. 

Advertisment

हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले जा रहे मैच में कमाल की गेंदबाजी की. इस मैच में उन्होंने स्पेल फेंका, जिसमें 36 रन देकर 5 विकेट झटक लिए. ये हार्दिक का पहला फाइफर है. इसी के साथ वह आईपीएल में बतौर कप्तान 5 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. 

किन बल्लेबाजों को आउट कर खोला पंजा

इकाना स्टेडियम में गेंदबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने अपने आईपीएल करियर का पहला फाइफर लेकर LSG की कमर तोड़ दी. हार्दिक ने अपने फाइफर के दौरान एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, आकाश दीप को आउट किया. हार्दिक के इस प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया है और अब वह पूरी कोशिश करेंगे कि बतौर बल्लेबाज भी वह जीत में योगदान देकर अपनी टीम को सीजन की दूसरी जीत का स्वाद चखा सकें.

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट

हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में नंबर-1 पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का नाम है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 57 विकेट झटके थे.

57 - शेन वार्न

30 - हार्दिक पंड्या

30 - अनिल कुंबले

25- रविचंद्रन अश्विन

21 - पैट कमिंस

 

sports news in hindi hardik pandya IPL 2025 ipl-news-in-hindi indian premier league हार्दिक पांड्या Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment