Dale Steyn vs Brett Lee: डेल स्टेन और ब्रेट ली क्रिकेट इतिहास के दो सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं. इनके आंकड़े काफी समान हैं. ऐसे में इनके बीच कौन ज्यादा खतरनाक गेंदबाज है, इसका निष्कर्ष निकालना बेहद मुश्किल हैं. आइए देखें कौन किसपर भारी है.
डेल स्टेन के आंकड़े इस प्रकार हैं
साउथ अफ्रीका के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 दिसंबर, 2004 को डेब्यू किया था. उन्होंने 93 टेस्ट, 125 वनडे व 47 टी20 मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया. टेस्ट में उन्होंने 22.95 की बेहतरीन औसत के साथ 439 विकेट हासिल किए. राइट आर्म पेसर ने 26 दफा एक पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए. वहीं 5 बार एक मैच में 10 विकेट चटकाए.
वनडे में उनके नाम 25.95 के औसत से 196 विकेट दर्ज है. 39 रनों पर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. टी20 इंटरनेशनल में स्टेन के 64 विकेट हैं. वह टेस्ट में सबसे जल्दी 400 विकेट के माइलस्टोन तक पहुंचने वाले तीसरे बॉलर हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जो काम सचिन-विराट भी नहीं कर पाए, वो शुभमन गिल ने कर दिखाया, इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच दिया
ब्रेट ली के आंकड़े इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व घातक तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना कदम रखा था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट, 221 वनडे, 25 टी20 खेले. टेस्ट में उन्होंने 30.81 के औसत से 310 विकेट हासिल किए. उन्होंने 10 बार एक पारी में पांच या ज्यादा विकेट लिए. वहीं वनडे में वह 23.36 के औसत से 380 विकेट चटकाए. एकदिवसीय में वह 9 बार एक मैच में पंजा खोलने में सफल रहे.
साथ ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट में ली के हिस्से में 28 विकेट आए. उनके पास ओडीआई में सबसे तेज 350 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने ये कारनामा 202 पारियों में किया था.
दोनों में कौन ज्यादा खतरनाक?
डेल स्टेन और ब्रेट ली में कौन ज्यादा खतरनाक गेंदबाज है? इसका अगर आंकड़ों के हिसाब से विश्लेषण किया जाए, तो टेस्ट में स्टेन के ली की तुलना में अधिक विकेट दर्ज है. वहीं एकदिवसीय प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर से अधिक विकेट लिए हैं. टी20 में डेल स्टेन की तुलना में ब्रेट ली ने काफी कम मैच खेले हैं. ऐसे में इस फॉर्मैट में दोनों की तुलना करना बेहद मुश्किल है.
ये भी पढ़ें: 'अपना टैलेंट बर्बाद कर रही हो', स्मृति मंधाना से किसने कह डाली ये बात? खुद किया खुलासा