हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटने वाली स्मृति मंधाना एक बार फिर चर्चाएं बटोर रही हैं. उन्होंने बताया कि टीम इंडिया की ही एक अन्य खिलाड़ी ने उन्हें कहा था कि वह अपना टैलेंट बर्बाद कर रही हैं. ये और कोई नहीं बल्कि 25 वर्षीय स्पिनर राधा यादव हैं. मंधाना ने एक चैट शो के दौरान इसका खुलासा किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
स्मृति मंधाना ने किया बड़ा खुलासा
हाल ही में भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना बीबीसी 5 लाइव स्पोर्ट के पॉडकास्ट में पहुंचीं. 'नो बॉल्स' नाम के क्रिकेट पॉडकास्ट को इंग्लैंड वीमेंस टीम की पूर्व क्रिकेटर एलेक्स हार्टली और केट क्रॉस होस्ट करते हैं. उन्होंने भारत की स्टार क्रिकेटर से कई सारे सवाल पूछे. जिसका मंधाना ने खुलकर जवाब दिया. जब उनसे टीम के युवा क्रिकेटरों के बारे में बात करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि यंग प्लेयर्स ऊर्जा से भरपूर हैं.
उन्हें देखकर काफी सीखने को मिलता है. साथ ही 29 वर्षीय क्रिकेटर ने राधा यादव को लेकर कहा कि वह अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत करती हैं. उनके साथ एक वाकये को याद करते हुए स्मृति मंधाना राधा ने बताया कि राधा ने एक बार उनसे कहा था कि वह अपना टैलेंट बर्बाद कर रही हैं और उनका टी20 इंटरनेशनल में एक भी शतक नहीं है.
ये भी पढ़ें: गेंद बाउंड्री के बाहर जा ही चुकी थी, मगर मैक्सवेल ने हवा में उड़कर जो किया, वो देखकर यकीन करना होगा मुश्किल
भारतीय खिलाड़ी ने कही ये बात
"जो युवा लड़कियां हैं, उनके अंदर जितनी ऊर्जा होती है, उसे देखकर आपको लगता है कि आप पर्याप्त मेहनत नहीं कर रही हैं. मैं जब भी राधा यादव को वर्कआउट करते हुए देखती हूं तो मुझे ऐसा ही लगता है. अगर वह अपने कमरे में बोर होती है, तो वह कसरत शुरू कर देती है. एक दिन मैंने सुबह उठकर उससे कहा 'राधा मेरे गर्दन में थोड़ी मोच है' तो उसने मुझे जवाब दिया 'आप अपनी बैक एक्सरसाइज ज्यादा नहीं कर रही हैं. आपको उसके ऊपर काम करने की जरूरत है'.
"मैं कभी अच्छी शुरुआत बनाने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाती हूं. मेरे अंदर ये आदत थी कि मैं 12-13 ओवर बाद 70-80 रनों पर अपना विकेट फेंक देती थी. तो राधा मेरे पास आकर कहती है 'आपका टी20 में एक भी शतक नहीं है. आप अपना टैलेंट बर्बाद कर रही हो'. किस्मत से इंग्लैंड सीरीज में मेरे बल्ले से सेंचुरी आई".
इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में स्मृति मंधाना ने पांच पारियों में 221 रन जड़े. जिसमें एक शतक व एक अर्धशतक शामिल है. इस सीरीज के दौरान उन्होंने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया. वनडे सीरीज की बात करें तो मंधाना के बल्ले से तीन मैचों में 28, 42 व 45 रनों की पारियां आईं.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों पर बनाने थे महज 7 रन, फिर न्यूजीलैंड के बॉलर ने जो किया, हर कोई कर रहा है तारीफ