Bob Simpson Death: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, ऑस्ट्रेलिया के महानतम क्रिकेटर का हुआ निधन

Bob Simpson Death: क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महानतम खिलाड़ी व कोच बॉब सिम्पसन का निधन हो गया है. उन्होंने 16 अगस्त की सुबह आखिरी सांसें ली.

Bob Simpson Death: क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महानतम खिलाड़ी व कोच बॉब सिम्पसन का निधन हो गया है. उन्होंने 16 अगस्त की सुबह आखिरी सांसें ली.

author-image
Raj Kiran
New Update
Cricket world mourns Australia's greatest cricket bob simpsons death

Bob Simpson Death: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, ऑस्ट्रेलिया के महानतम क्रिकेटर का हुआ निधन Photograph: (X)

Bob Simpson Death: क्रिकेट जगत के महानतम खिलाड़ियों में से एक व पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बॉब सिम्पसन अब नहीं रहे. शनिवार, 16 अगस्त को सिडनी में उनका निधन हो गया. वह 89 साल के थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस के साथ ये जानकारी साझा की. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सिम्पसन का एक खिलाड़ी, एक कप्तान व एक कोच के तौर पर योगदान काफी अहम है.

बॉब सिम्पसन का 89 की उम्र में निधन

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक बॉब सिम्पसन शनिवार, 16 अगस्त को चल बसे. 89 साल की उम्र में दिग्गज ने सिडनी में आखिरी सांसें ली. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर उनके नाम एक खास पोस्ट साझा किया. जिसमें बॉब की तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक महान खिलाड़ी, कप्तान और कोच, बॉब सिम्पसन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर एक अमिट विरासत छोड़ी है".

ये भी पढ़ें: England Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड घोषित, बेन स्टोक्स नहीं, ये खिलाड़ी कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के लिए रहा शानदार करियर

बॉब सिम्पसन का ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा. वह एक बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में खेले. बॉब दाएं हाथ के बल्लेबाज व लेगब्रेक गुगली बॉलर हैं. उन्होंने अपना डेब्यू 23 दिसंबर, 1957 को किया था. जिसके बाद से वह 62 टेस्ट और दो वनडे खेलने में कामयाब रहे. टेस्ट में उन्होंने 46.81 के औसत से 4869 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक व 27 अर्धशतक आए. 

सिम्पसन के नाम एक तिहरा शतक भी दर्ज है. जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1964 एशेज सीरीज के दौरान लगाया था. मैनचेस्टर में उनके द्वारा खेली गई 311 रनों की पारी की आज भी काफी चर्चा होती है. लेगब्रेक गुगली बॉलर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 71 विकेट भी दर्ज है. जिसमें वह दो बार एक पारी में 5 या अधिक विकेट लेने में कामयाब रहे. 57 रनों पर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: India: भारत की बेटियों ने किया देश का नाम रौशन, 15 अगस्त के दिन ऑस्ट्रेलिया को किया पराजित

australia Australia cricket Australia Cricket News Bob Simpson Death Bob Simpson Australia Bob Simpson Passes Away
Advertisment