Cricket World Cup Super League : ऑस्ट्रेलिया टॉप पर पहुंचा, भारत छठे नंबर पर

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग की अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गया है. वहीं तीन में से दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया छठे नंबर पर है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Aus vs Ind

Aus vs Ind ( Photo Credit : IANS)

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग की अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गया है. वहीं तीन में से दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया छठे नंबर पर है. हालांकि टीम इंडिया के लिए राहत की बात ये हो सकती है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया और दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड से तीन मैच कम खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले दो मैच जीतने के साथ ही वनडे सीरीज अपने नाम कर ली थी और अब वह नेट रन रेट प्लस 0.357 के साथ टॉप पर पहुंच गई है. भारत -0.717 नेट रन रेट के साथ छठे नंबर पर है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : इंग्‍लैंड के डेविड मलान ने T20 में हासिल किए सबसे ज्यादा रेटिंग अंक, पढ़िए आंकड़े 

ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले अपनी पिछली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से जीती थी. 13 टीमों की इस चैम्पियनशिप की शुरुआत इस साल की गई थी, ताकि वनडे क्रिकेट को रोमांचक बनाया जा सके. इसमें शामिल टॉप सात टीमों को 2023 विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगी. मेजबान होने के नाते भारत को सीधे ही 50 ओवरों के क्रिकेट विश्व कप-2023 में प्रवेश मिल जाएगा. भारतीय टीम ने बुधवार को मनुका ओवल मैदान पर खेले गए आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया को 13 रनों से मात दे सम्मानजनक जीत के साथ सीरीज का अंत किया.

यह भी पढ़ें : AUS vs IND : क्‍यों हारी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम, कप्‍तान एरॉन फिंच ने दो भारतीयों के लिए नाम 

सीरीज में जीत से ऑस्ट्रेलिया के 40 अंक हो गए हैं, जिससे उसने इंग्लैंड को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया.  इंग्लैंड की टीम अब दूसरे स्थान पर है. भारत ने तीसरा और अंतिम वनडे जीतकर टूर्नामेंट से पहले अंक हासिल किए और टीम नौ अंक से छठे स्थान पर है. आस्ट्रेलिया ने 13 टीम की चैम्पियनशिप की पिछली सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से शिकस्त दी थी. मौजूदा विश्व कप चैम्पियन इंग्लैंड के 30 अंक हैं. उसने चैम्पियनशिप की शुरूआती श्रृंखला में आयरलैंड को 2-1 से हराया था. पाकिस्तान के जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-1 की जीत से 20 अंक हैं. जिम्बाब्वे के 10 अंक हैं.

Source : IANS

Cricket World Cup Super League ICC ind-vs-aus ICC World Cup 2023 ICC ODI Ranking
      
Advertisment