धोनी की संन्यास की अटकलों पर साक्षी ने कहा, नहीं पता ये चीजें कहां से आती हैं

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की पत्नी साक्षी ने सोशल मीडिया पर अपने पति के संन्यास लेने की खबरों पर हैरानी जताते हुए स्पष्ट संकेत दिए कि इस पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान की नजरें अब भी राष्ट्रीय टीम में वापसी पर टिकी हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
dhoni

धोनी की संन्यास की अटकलों पर साक्षी ने कही ये बाद( Photo Credit : सोशल मीडिया)

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की पत्नी साक्षी ने सोशल मीडिया पर अपने पति के संन्यास लेने की खबरों पर हैरानी जताते हुए स्पष्ट संकेत दिए कि इस पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान की नजरें अब भी राष्ट्रीय टीम में वापसी पर टिकी हैं. धोनी (Dhoni) पिछले एक साल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं. वह पिछली बार भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप (World cup semi final सेमीफाइनल में खेले थे जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था और तभी से उनके भविष्य को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थी.

Advertisment

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Indian Cricket Board) ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में भी इस बार उन्हें जगह नहीं दी. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के इंस्टाग्राम लाइव सत्र के दौरान साक्षी ने कहा, ‘वह लो प्रोफाइल रहते हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान वह सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर हैं. मुझे नहीं पता कि ये चीजें कहां से आती हैं. मुझे बिलकुल नहीं पता.’’

इसे भी पढ़ें: TOP 5 Sports News : विश्‍व कप- 2019 में टीम इंडिया की हार पर सवाल

उन्होंने कहा, ‘देखिये अगर आप सोशल मीडिया पर हैं तो आपको इन चीजों के लिए तैयार रहना होता है. लोगों का अपना नजरिया है. दो दिन पहले धोनी ने ‘संन्यास लिया’ ट्रेंड कर रहा था, जब भी कुछ होता है तो मेरे पास फोन और एसएमएस आने लगते हैं.’ ये अटकलें उस समय और प्रबल हो गई जब कोविड-19 महामारी के कारण इस साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग पर अनिश्चितता छा गई क्योंकि धोनी इस लुभावनी टी20 लीग के जरिए भारतीय टीम में वापसी पर नजरें टिकाए बैठे थे.

साक्षी ने कहा, ‘बेशक हमें सीएसके की कमी खल रही है, नहीं पता कि आईपीएल होगा या नहीं. मेरी बेटी भी पूछ रही है कि यह कब होगी. देखते हैं.’’ अगर क्रिकेट नहीं होता है तो पूरा परिवार उत्तराखंड के पहाड़ों पर समय बिताने की योजना बना रहा है.

और पढ़ें: टेस्‍ट क्रिकेट में आएगा नया नियम कोरोनावायरस सब्स्टीट्यूट, ICC से बात कर रही ECB

उन्होंने कहा, ‘अगर क्रिकेट होता है तो क्रिकेट होगा. लेकिन माही और मैंने पहाड़ों पर जाने की योजना बनाई है. हमने उत्तराखंड जाने की योजना बनाई है, छोटे गांवों में रहेंगे. हम सड़क के रास्ते जाएंगे जो सुरक्षित है. विमान से नहीं जाएंगे.’

धोनी हालांकि इस शो के लिए नहीं आए. साक्षी ने कहा, ‘आपको पता है कि माही कैसा है... माही इंस्टा लाइव पर बात करने नहीं आता. मुझे पता है कि प्रशंसक उसे लेकर दीवाने हैं. लेकिन हम सभी को पता है कि सोशल मीडिया पर वह लो प्रोफाइल हैं.’

Source : Bhasha

Cricket Locdown sakshi dhoni MS Dhoni ipl Sakshi
      
Advertisment