CLT10 की नीलामी में रातों-रात करोड़पति बने खिलाड़ी, Jignesh Patel बिके सबसे महंगे

CLT10 टेनिस बॉल लीग का आयोजन 22 से 24 अगस्त के बीच नोएडा में खेला जाएगा. लीग के लिए नीलामी में हुई, जिसमें जिग्नेश पटेल पर सबसे बड़ी बोली लगाई गई.

CLT10 टेनिस बॉल लीग का आयोजन 22 से 24 अगस्त के बीच नोएडा में खेला जाएगा. लीग के लिए नीलामी में हुई, जिसमें जिग्नेश पटेल पर सबसे बड़ी बोली लगाई गई.

author-image
Sonam Gupta
New Update
CLT10 auction jignesh patel sold most expensive with 12 crore 25 lakh

CLT10 auction jignesh patel sold most expensive with 12 crore 25 lakh Photograph: (SOCIAL MEDIA)

दिल्ली में गुरुवार की रात को CLT10 नीलामी का आयोजन हुआ, जिसमें टीम ओनर्स ने दिल खोलकर खिलाड़ियों पर बोली लगाई. 10 ओवर वाली इस लीग में कई स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं. इस नीलामी में क्रिकेट, ग्लैमर और रोमांच देखने को मिला. इस ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली Jignesh Patel पर लगी.

Advertisment

22 अगस्त से शुरू होगी CLT10 टेनिस बॉल लीग

CLT10 टेनिस बॉल लीग का आयोजन 22 से 24 अगस्त के बीच नोएडा में खेला जाएगा. 10 ओवर वाली इस लीग में 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इसके लिए हुई नीलामी में सभी 8 टीमों के मालिकों ने अपने-अपने 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड तैयार करने के लिए दिल खोलकर बोली लगाई. जाने माने ऑक्शनियर ने बोली लगाने की जिम्मेदारी संभाली, जो आईपीएल 2022 में भी नीलामी में ऑक्शनियर के तौर पर नजर आए थे.

जिग्नेश पटेल पर लगी 12.25 करोड़ की बोली

CLT10 टेनिस बॉल लीग के लिए हुई नीलामी में कई खिलाड़ी करोड़पति बने. मगर, इस दौरान सबसे बड़ी बोली स्टार खिलाड़ी जिग्नेश पटेल पर 12.25 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ बोली लगी. उन्हें खरीदा ‘माइटी मैवरिक्स’ टीम ने, जिसकी मालकिन हैं मशहूर गायिका जैस्मिन सैंडलस. यह बोली लीग के इतिहास की अब तक की सबसे ऊंची बोली बन गई है.

हर टीम मालिक ने रणनीतिक सोच और जुनून के साथ अपनी 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड तैयार की, जिससे यह लीग बेहद कॉम्पटेटिव और मनोरंजक होने की पूरी संभावना है.

CLT10 के बारे में जानते हैं?

CLT10 टेनिस बॉल लीग एक अनोखा क्रिकेट फॉर्मेट है जो गली क्रिकेट वाली एनर्जी को प्रोफेशनल क्रिकेट से जोड़ने का काम करता है. इस लीग का आयोजन 22, 23 और 24 अगस्त को नोएडा में आयोजित किया जाएगा. इस लीग में युवा टैलेंट, इंटरटेनमेंट और खेल भावना को एक मंच पर लाकर एक यादगार अनुभव देने वाली है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: हमेशा शांत रहने वाले जो रूट को क्यों आया गुस्सा? वायरल वीडियो देख आप भी समझ जाएंगे पूरा मामला

ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj ने पूरे किए 200 इंटरनेशनल विकेट, बने ऐसा करने वाले 25वें भारतीय, यहां मिलेंगे सभी के नाम

sports news in hindi cricket news in hindi CLT10
      
Advertisment