Chris Gayle Wicket: पहले ही मैच में क्रिस गेल ने फैंस को किया निराश, सिर्फ इतने रन बनाकर हुए आउट

Chris Gayle Wicket: क्रिस गेल को बल्लेबाजी करते देखने के लिए फैंस बेताब थे, मगर WCL 2025 में साउथ अफ्रीका के गेल सस्ते में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए.

Chris Gayle Wicket: क्रिस गेल को बल्लेबाजी करते देखने के लिए फैंस बेताब थे, मगर WCL 2025 में साउथ अफ्रीका के गेल सस्ते में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Chris Gayle Wicket

Chris Gayle Wicket Photograph: (social media)

Chris Gayle Wicket: वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स 2025 का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका चैंपियन और वेस्टइंडीज चैंपियन के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में सभी को इंतजार था यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की बल्लेबाजी का. बारिश के कारण देरी से शुरू हुए मैच में गेल कुछ खास रन नहीं बना सके और फैंस को निराश करके सस्ते में विकेट गंवा बैठे.

Advertisment

क्रिस गेल सस्ते में हुए आउट

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिस गेल पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं. फैंस उम्मीद कर रहे थे कि लंबे वक्त बाद एक बार फिर एक्शन में लौट रहे गेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को रोमांचित करेंगे. मगर, ऐसा नहीं हो सका और गेल सिर्फ 2 रन बनाकर ही विकेट गंवा बैठे. जी हां, Viljoen की गेंद पर गेल कैच आउट हुए. इस पारी में गेल ने 6 गेंदों का सामना किया. बताते चलें, वेस्टइंडीज चैंपियन ने पावर प्ले में 25 रन बनाए.

11-11 ओवर का होगा मैच

वर्ल्ड चैंपियन ऑफ लीजेंड्स 2025 का दूसरा मैच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. वैसे तो ये मैच 20-20 ओवर का होना था, लेकिन बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ है. जी हां, भारतीय समयानुसार, मैच को 5 बजे शुरू होना था, मगर ये 7.30 बजे के करीब शुरू हुआ. इतना ही नहीं ओवर में भी कटौती कर दी गई है और अब दोनों टीमें 11-11 ओवर फेंकेंगी.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस : एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), जे जे स्मट्स, सारेल एर्वी, क्रिस मॉरिस, जीन-पॉल डुमिनी, वेन पार्नेल, हार्डस विलोजेन, डुआन ओलिवियर, आरोन फांगिसो

वेस्टइंडीज चैंपियंस : ड्वेन स्मिथ, क्रिस गेल (कप्तान), किरोन पोलार्ड, विलियम पर्किन्स, चैडविक वाल्टन (डब्ल्यू), लेंडल सिमंस, ड्वेन ब्रावो, एशले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, फिडेल एडवर्ड्स, सुलेमान बेन

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में शतक लगा सकते हैं ये 3 भारतीय बल्लेबाज, तीनों के ही आंकड़े हैं शानदार

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'अगर बुमराह नहीं खेलते हैं', अजिंक्य रहाणे ने इस की इस गेंदबाज की वकालत

sports news in hindi cricket news in hindi क्रिस गेल Chris Gayle Wicket
      
Advertisment