IND vs SA: 'भारत की हार हजम नहीं हो रही', चेतेश्वर पुजारा ने कोलकाता टेस्ट के बाद क्यों दिया ऐसा बयान?

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए कोलकाता टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. अब भारत की इस हार पर चेतेश्वर पुजारा का रिएक्शन आया है.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए कोलकाता टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. अब भारत की इस हार पर चेतेश्वर पुजारा का रिएक्शन आया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Cheteshwar Pujara react on Team India Loss Against South Africa in kolkata test says Indias defeat is not digestible

Cheteshwar Pujara react on Team India Loss Against South Africa in kolkata test says Indias defeat is not digestible

Cheteshwar Pujara On Team India Loss: कोलकाता टेस्ट मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. ईडन-गार्डन्स की टर्निंग पिच पर भारत का जोर नहीं चला और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. भारत की इस हार के बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में पिच एक चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बीच चेतेश्वर पुजारा ने भी अब भारत की हार पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि ये हार बदलाव के कारण तो नहीं मिली है.

Advertisment

'कुछ तो गड़बड़ है'

भारत का भारत में टेस्ट मैच में हारना वाकई हैरान करने वाला है. टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका के हाथों मिली हार के बाद से चर्चा हो रही है कि टीम इंडिया बदलाव की वजह से हारी है. हालांकि, चेतेश्वर पुजारा इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं.

स्टार स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान पुजारा ने कहा, 'मैं इससे सहमत नहीं हूं. बदलाव की वजह से भारतीय टीम का भारत में हारना पच नहीं सकता. भारत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में ट्रांजिशन फेज ​​के कारण हार गया, जो अब भी स्वीकार्य है, लेकिन भारत में जो प्रतिभा और ताकत है, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल के फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड देखें. इन फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड के बावजूद, अगर हम भारत में हारते हैं तो इसका मतलब है कि कुछ गड़बड़ है.'

ये भी पढ़ें: Harbhajan Singh: 'टेस्ट क्रिकेट के लिए मजाक है', हरभजन सिंह ने ईडन-गार्डन्स की पिच पर जताई नाराजगी

अच्छे विकेट पर खेलते तो जीत जाते

चेतेश्वर पुजारा ने आगे कहा कि यदि टीम इंडिया अच्छे विकेट पर खेलती, तो वह जीत जाती. चेतेश्वर पुजारा ने आगे कहा, 'यदि मैच अच्छे विकेट पर खेला जाता, तो भारत के जीतने की संभावना ज्यादा हो जाती. आप टेस्ट मैचों को कैसे परिभाषित करते हैं? किन विकेटों पर आपकी जीत का प्रतिशत अधिक होगा? ऐसे विकेटों पर यह प्रतिशत कम हो जाता है और विरोधी टीम आपके बराबर हो जाती है.'

साउथ अफ्रीका ने बनाई 1-0 की बढ़त

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को धूल चटाई. अब दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. अफ्रीकी टीम ने सीरहीज मेें 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में गुवाहाटी में टीम इंडिया हर हाल में मुकाबला जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें:IND A vs PAK A Viral Video: भारत-पाकिस्तान के मैच में ड्रामा! अंपायर से भिड़े भारतीय खिलाड़ी, देखें वायरल वीडियो

ind-vs-sa
Advertisment