IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खेमे से एक बड़ी खबर आ रही है. स्क्वॉड में एक नए खिलाड़ी की एंट्री होने जा रही है. इस युवा तेज गेंदबाज को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है.
ये और कोई नहीं, बल्कि हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले अंशुल कम्बोज हैं. उन्हें कवर के तौर पर भारत के स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
टीम इंडिया में अंशुल कम्बोज की एंट्री
हरियाणा के 24 वर्षीय पेसर अंशुल कम्बोज की किस्मत रातों रात चमकी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इंग्लैंड सीरीज के दौरान आखिरी के दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में मौका मिला है. वह कवर के तौर पर शामिल किए गए हैं. पिछले दिनों भारत के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए. नेट्स में एक गेंद को रोकने के प्रयास में उनके हाथ पर कट लग गया. जिसके बाद वह चौथे टेस्ट से बाहर हो गए.
बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक अर्शदीप को गहरी चोट लगी है. जिसके बाद उन्हें टांके लगे. उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम दस दिन लगेंगे. इसके लिए चयनकर्ताओं ने अंशुल कम्बोज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है. बता दें कि फिलहाल बोर्ड की ओर से अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: 'अगर फ्रैक्चर है तो उसे आराम करना चाहिए', ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
इंडिया ए के लिए किया शानदार प्रदर्शन
पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर आए अंशुल कम्बोज तीन अनऑफिशियल टेस्ट के लिए इंडिया ए का हिस्सा थे. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनाधिकारिक मैचों में उन्होंने अपनी बेहतरीन बॉलिंग से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. पहले टेस्ट में उन्होंने 69 रन देकर एक विकेट चटकाया.
वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में राइट हैंड पेसर ने 56 रन देकर दो विकेट हासिल किए. वहीं दूसरी पारी में भी वह 6 रन खर्च कर दो बल्लेबाजों का शिकार करने में कामयाब रहे. दो मैचों में 5 विकेट के साथ युवा पेसर चर्चाएं बटोरने में सफल रहे.
ऐसा रहा है उनका डोमेस्टिक करियर
अंशुल कम्बोज हरियाणा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैचों की 41 पारियों में कुल 79 विकेट चटकाए हैं. साथ ही 25 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 40 विकेट दर्ज है.
ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW 2nd ODI: स्मृति मंधाना की पारी गई बेकार, दूसरे वनडे में भारत को इंग्लैंड के हाथों मिली हार