Most Runs By Indian Batsmen Against Bangladesh in ODIs: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है. इस बार पाकिस्तान और यूएई में आयोजित होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में भारत की टीम 20 फरवरी को अपना अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा. दोनों टीमों के बीच काफी समय बाद कोई वनडे मुकाबला होने जा रहा है, और इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत के साथ अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत करना चाहेगी.आइए जानें भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में से 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
3. गौतम गंभीर - 592 रन
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का नाम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैचों में टॉप पर आता है. गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ 11 मैचों में 11 पारियां खेली, और 59 की शानदार औसत से 592 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं.
2. रोहित शर्मा - 786 रन
भारत के कप्तान रोहित शर्मा, जिन्हें हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 17 मैचों में 17 पारियां खेली और 56 की औसत से 786 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और वह इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भी अपनी बैटिंग से टीम इंडिया को बड़ी जीत दिला सकते हैं.
1. विराट कोहली - 910 रन
भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार, विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपने करियर के सबसे बेहतरीन रन बनाए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 16 मैचों में 16 पारियां खेली, और 75.83 की औसत से 910 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. विराट कोहली का यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी अन्य बल्लेबाज से सबसे बेहतरीन है. उनकी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कई मैचों में जीत हासिल की है.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए वनडे मैचों में ये तीन भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपनी शानदार बैटिंग से भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है. चैंपियंस ट्रॉफी में इन तीनों से टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें हैं अब देखना होगा ये तीनों का प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद इस टीम से होगी भारत की भिड़ंत, आखिरी बार मिली थी हार
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 25 मार्च को अपना पहला मैच खेलेगी पंजाब किंग्स, शेड्यूल सहित वेन्यू पर एक नजर