AUS vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो गया है. रावलपिंडी में हो रही लगातार बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच शुरू हो नहीं हो पाया है, जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के ग्रुप-2 के सेमीफाइनल की रेस दिलचस्प हो गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-2 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर साउथ अफ्रीका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था. वहीं साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया था, जिसके बाद दोनों टीमें 2-2 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर थी. वहीं अब बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम को 1-1 अंक और मिल गया है. अब साउथ अफ्रीका की टीम अच्छे नेट रनरेट के साथ 3 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. जबकि 3 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. वहीं इंग्लैंड तीसरे और अफगानिस्तान आखिरी पायदान पर है.
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच हुआ रोमांचक
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) मैच रद्द होने के बाद अब इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला काफी अहम हो गया है. ENG vs AFG का मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड और अफगानिस्तान में से कौन बाजी मारता है. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मुकाबले में हारने वाली टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर समाप्त हो जाएगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया को लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच 28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. अगर कंगारू टीम, अफगानिस्तान को हरा देती है तो वह 5 अंकों के साथ सीधे सेमीफाइनल में एंट्री मार लेगी.
ये भी पढ़ें: AUS vs SA Dream11 Tips: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच होगी टक्कर, ऐसे चुन सकते हैं आप अपनी ड्रीम11 टीम
ये भी पढ़ें: AUS vs SA Weather Update: बारिश में धुला अगर ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच, तो किस टीम को होगा फायदा?