/newsnation/media/media_files/2025/01/07/XgZ7zov6QCnVyR7htVdy.jpg)
ENG vs AFG Champions Trophy 2025 (Social Media)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान का मामला सुलझा तो अब एक और विवाद खड़ा हो गया है. इस बार इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मैच को लेकर विवाद हो रहा है. दरअसल ENG vs AFG मैच के के बायकॉट की मांग उठने लगी है. यह मांग ब्रिटेन के 160 से ज्यादा सांसदों ने उठाई है. चलिए बताते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या है...
ENG vs AFG मैच के बॉयकाट की बात क्यों उठी?
दरअसल ब्रिटिश सांसद से ये मांग उठी है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को बायकॉट किए जाए. 160 से ज्यादा ब्रिटिश सांसदों ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम से अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को बायकॉट करने की अपील की है. बता दें कि तालिबान सरकार ने वहां की महिला खिलाड़ियों के सभी अधिकार छिन लिए हैं. इसके अलावा भी वहां की महिलाओं पर कई तरह के बैन लगाए गए हैं.
26 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. इस पर ब्रिटिश सांसदों ने सोमवार को एक पत्र जारी कर इंग्लैंड के खिलाड़ियों और अधिकारियों से अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा महिलाओं के अधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.
ब्रिटिश सांसदों ने पत्र में लिखा, "हम इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (RCB) से 26 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का बायकॉट करने पर भी विचार करने का आग्रह करते हैं, ताकि एक साफ संदेश भेजा जा सके कि इस तरह के (महिलाओं के खिलाफ) घोर अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
ECB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कही ये बात
England Cricket Board के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम हमेशा महिला क्रिकेट के विकास का समर्थन करती रही है. उन्होंने यह भी कहा कि ईसीबी इस मामले में सभी देशों के साथ मिलकर काम करने का समर्थन करेगा, क्योंकि अकेले कदम उठाने से ज्यादा असर पूरे ICC के साथ मिलकर काम करने से होगा.
रिचर्ड गोल्ड ने आगे कहा, " अभी तक इस मुद्दे पर ICC के स्तर पर कोई सहमति नहीं बनी है, लेकिन ECB ऐसे कदम उठाने की कोशिश करता रहेगा. अगर सभी सदस्य देश मिलकर कोई फैसला लें, तो यह अकेले किसी एक सदस्य देश के कदम से ज्यादा असरदार होगा."
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya: IPL 2025 में तो बैन होंगे ही उससे पहले भी हार्दिक पांड्या को लगेगा बड़ा झटका, BCCI बना रही ये प्लान