Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा. इस बार चैपियंस ट्रॉफी का पाकिस्तान में आयोजन होगा. हालांकि भारत अपना मैच दुबई में खेलेगा. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल टीम के तीन स्टार खिलाड़ी चोटिल हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों की इंजरी ने टीम के टेंशन को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है.
टूर्नामेंट से पहले चोटिल हैं ये 3 स्टार खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, जोस हेजलवुड और कैमरून ग्रीन इस वक्त तीनों खिलाड़ी चोटिल हैं. ऐसे में ये तीन खिलाड़ी अगर चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बनते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की टीम मुश्किल में आ जाएगी. कप्तान पैट कमिंस टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं. उनके ना होने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान हो जाएगा. इन तीनों खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर ने अपडेट दिया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया अपडेट
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कप्तान पैट कमिंस को लेकर कहा कि हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि स्कैन कब आएगा और यह कैसे काम कर रहा है. अभी थोड़ा और काम करना है. वहीं उन्होंने तोज गेंदबाज जोश हेजलवुड को लेकर कहा कि जोश बहुत मेहनत कर रहे हैं और पिंडली की चोट से उबरने के लिए काफी कुछ कर रहे हैं. उनकी ओर से बहुत अच्छी खबर आ रही हैं. हालांकि उन्होंने हेजलवुड की वापसी को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया.
इसके बाद चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को लेकर कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बल्लेबाज के रूप में उपलब्ध होगा. उन्होंने साफ कर दिया है कि ग्रीन WTC फाइनल तक ही फिट हो पाएंगे. यानी वो चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बनेंगे.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी में मिलना चाहिए मौका, ये हैं 3 वजह
यह भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के सबसे 'सस्ते' खिलाड़ी ने जड़ा तूफानी शतक, ओपनिंग स्लॉट कर लिया बुक!