Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा और उम्मीद है की अगले हफ्ते में टीम इंडिया की घोषणा भी हो जाएगी. इस बीच क्रिकेट के गलियारों में चर्चा हो रही है की इस मेगा इवेंट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी मौका मिलना चाहिए. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 ऐसे कारणों के बारे में बताते हैं, जिन्हें जानकर आप भी यही कहेंगे की जायसवाल टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
Champions Trophy 2025 में मिलना चाहिए Yashasvi Jaiswal को मौका
अटैकिंग स्टाइल
यशस्वी जायसवाल अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. बहुत कम समय में युवा खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर ली है. जायसवाल अगर Champions Trophy 2025 के लिए चुने जाते हैं, तो अपनी बैटिंग से टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं. यशस्वी शुरू से गेंदबाज पर अटैक कर टीम को बढ़िया शुरुआत दिला सकते हैं.
मौजूदा प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल को आईसीसी Champions Trophy 2025 में मौका मिलना ही चाहिए. इसके पीछे की एक वजह उनकी मौजूदा फॉर्म भी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Yashasvi Jaiswal ट्रेविस हेड के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. 5 मैचों में उनके बल्ले से 43.44 की शानदार औसत के साथ 391 रन देखने को मिले थे, इसमें पर्थ में लगाया गया एक मैच जिताऊ शतक भी शामिल है.
बैकअप ओपनर
टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की फॉर्म को देखते हुए भी Yashasvi Jaiswal को मौका दिया जा सकता है. रोहित और गिल दोनों ही खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अगर टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में दोनों अच्छा खेल न दिखा पाए तो टीम मैनेजमेंट यशस्वी को आजमा सकती है.23 साल के खिलाड़ी ने अब तक 32 लिस्ट ए मैचों में 54 की औसत के साथ कुल 1511 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: धोनी को आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल का पद संभालने के लिए कितनी सैलरी मिलती है?
ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल को इनकम टैक्स ऑफिसर का पद संभालने के लिए कितनी सैलरी मिलती है?