IPL 2025: LSG के सबसे 'सस्ते' खिलाड़ी ने जड़ा तूफानी शतक, ओपनिंग स्लॉट कर लिया बुक!

IPL 2025: विजय हजारे ट्रॉफी में लखनऊ सुपर जायंट्स के एक खिलाड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगाई है, जिसके बाद उनका नाम चर्चा में आ गया है.

IPL 2025: विजय हजारे ट्रॉफी में लखनऊ सुपर जायंट्स के एक खिलाड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगाई है, जिसके बाद उनका नाम चर्चा में आ गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
lsg ipl 2025

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स ने कई मैच विनर खिलाड़ी खरीदे. ऋषभ पंत संभवत: अगले सीजन LSG के कप्तान होंगे. लेकिन, इस बीच लखनऊ के एक खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी शतक लगाया है, जिसे देखकर पंत उन्हें अपकमिंग सीजन में ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. गौर करने वाली बात ये है की ये खिलाड़ी करोड़ों में नहीं बल्कि अपनी बेस प्राइज सैलरी में ही लखनऊ का हिस्सा बना है.

Advertisment

विजय हजारे ट्रॉफी में छाए अर्शिन कुलकर्नी

विजय हजारे में पंजाब और महाराष्ट्र के बीच क्वार्टर-फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में महाराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई, जहां महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. ये खिलाड़ी कोई और नहीं अर्शिन कुलकर्नी 137 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 107 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस सेंचुरी की मदद से महाराष्ट्र ने 275/5 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया.

LSG ने खरीदकर जोड़ा साथ

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कई युवा खिलाड़ियों को खरीदकर स्क्वाड में शामिल किया है, जिसमें 19 साल के अर्शिन कुलकर्नी का नाम भी शामिल है. फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को 30 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. आपको बता दें, अर्शिन पिछले साल भी LSG का हिस्सा रहे. उन्होंने 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 ही रन बनाए हैं.

ऑलराउंडर हैं अर्शिन कुलकर्नी

अर्शिन कुलकर्नी (Arshin Kulkarni) ने 4 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 202 रन बनाए और 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा उन्होंने 14 T20s मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 324 रन बनाए और 10 विकेट झटके. यदि वह इसी तरह अच्छे फॉर्म के साथ टूर्नामेंट में एंट्री करते हैं, तो इस खिलाड़ी का ये ऑलराउंड प्रदर्शन अपकमिंग सीजन में LSG के काम आ सकता है.

LSG का फुल स्क्वाड

ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, एम.सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह.

ये भी पढ़ें: Devdutt Padikkal: देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से आया एक और तूफानी शतक, मिल सकती है RCB की कप्तानी

आईपीएल ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 ipl-news Indian Premier League 2025 cricket news in hindi sports news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league
Advertisment