/newsnation/media/media_files/2025/01/11/PWzRfrICxi70r7Ks0x9O.jpg)
Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal: विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का बल्ला जमकर बोल रहा है. अब बडौदा के साथ खेले जा रहे मुकाबले में पडिक्कल ने सेंचुरी लगा दी है. उन्होंने शतक लगाकर ना केवल अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि आईपीएल फ्रेंचाइजी RCB को भी ये मैसेज भेज दिया है की वह अपकमिंग सीजन में तूफानी अंदाज में रन बनाने वाले हैं.
Devdutt Padikkal ने लगाई सेंचुरी
भारतीय क्रिकेटर देवदत्त पडिक्कल इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी कर्नाटक की टीम के लिए जमकर रनों की बारिश कर रहे हैं. अब क्वार्टर-फाइनल मैच में भी उन्होंने सेंचुरी लगाई है. पडिक्कल पारी की शुरुआत करने आए, जहां उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की पार्टनरशिप की. 99 गेंदों पर 102 रनों की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें उनके बल्ले से 15 चौके और 2 छक्के निकले.
आपको बता दें, पडिक्कल की इस शतकीय पारी की बदौलत उनकी कर्नाटक की टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में टीम 281/8 रन बना सकी. नतीजन उन्होंने बडौदा को 282 रनों का लक्ष्य दिया है.
30 पारी में आ चुके हैं 9 शतक
स्टार बल्लेबाज Devdutt Padikkal इस वक्त रेड हॉट फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछली 30 पारियों में 9 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. जो इस बात की गवाही दे रहा है की ये खिलाड़ी कितनी अच्छी फॉर्म में है. ऐसे में अब उनकी टीम फिलहाल यही उम्मीद करेगी की वह इसी तरह प्रदर्शन करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाएं.
IPL 2025 में RCB की मिल सकती है कमान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से किसी भी कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर को नहीं खरीदा. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है की आखिर कौन अगले सीजन टीम की कप्तानी करेगा? इस बीच रिपोर्ट्स की मानें, तो देवदत्त पडिक्कल को भी ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
इस बात में कोई संदेह नहीं है की पडिक्कल इस वक्त खतरनाक फॉर्म में हैं और यदि वह इसी फॉर्म के साथ सीजन में एंट्री करते हैं, तो यकीनन टीम के लिए काफी पॉजिटिव होगा और फेंचाइजी उन्हें कमान सौंप सकती है.
ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल को इनकम टैक्स ऑफिसर का पद संभालने के लिए कितनी सैलरी मिलती है?
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया दुबई में खेलेगी सारे मैच, जानें कैसा है वहां रिकॉर्ड