Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया अपना मैच दुबई में खेलेगी. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के लिए टिकटों के दाम जारी कर दिए हैं. इस टूर्नामेंट के अलग-अलग मैचों के दाम भी अलग-अलग रखे गए हैं. सीटों को वीवीआईपी, वीआईपी, प्रीमियम, फर्स्ट क्लास और जनरल में बांटा गया है और सबके दाम भी अलग हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी मैच टिकट के दाम
19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए गैलरी की टिकट का दाम 25 हजार रखा है. वहीं VVIP सीटों के दाम 20 हजार रखे गए हैं. जबकि VIP टिकटों के दाम 12000 हैं. इसके अलावा प्रीमियर फर्स्ट क्लास और जनरल के लिए, टिकटों के दाम 7000, 4000 और 2000 पाकिस्तान करेंसी में हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी मैच के टिकट कैसें खरीदें?
क्रिकेट फैंस को अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टिकट खरीदने हैं तो इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यह ऑफिशियल वेबसाइट ICCCHAMPIONSTROPHY.COM/TICKETING
23 फरवरी को होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 20 फरवरी को बारत और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने होगी. फिर 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: Shan Masood: पाकिस्तानी मीडिया ने अपने ही कप्तान की कर दी बेइज्जती, वेस्टइंडीज से हार के बाद शान मसूद से पूछा तीखा सवाल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 टीमों के पास है दुनिया के सबसे खतरनाक पेस बॉलर्स, पलक झपकते ही उड़ा देते हैं स्टंप की गिल्लियां