ब्रॉड और एंडरसन को एक साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए : डोमिनिक कॉर्क

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क का मानना है कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को फिर से एक साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि उनकी जोड़ी भी कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श तथा वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसी है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Broad Anderson

स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन( Photo Credit : ECB)

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क का मानना है कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को फिर से एक साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि उनकी जोड़ी भी कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श तथा वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसी है. ब्रॉड को जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम में नहीं चुना गया वहीं एंडरसन को दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ENG vs WI: स्टोक्स और सिबले की शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर

कप्तान जो रूट ने इस सप्ताह के शुरू में संकेत दिये थे कि एंडरसन और ब्रॉड के एक साथ खेलने के दिन अब लद चुके हैं. इन दोनों ने एक साथ 116 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों में 883 विकेट लिये हैं. कॉर्क ने स्काई स्पोर्ट्स के ‘द क्रिकेट डिबेट’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘ब्रॉड और एंडरसन भी कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श तथा वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसे हैं. हमें उन्हें साथ में खेलने का मौका देना होगा.’’

ये भी पढ़ें- इसी साल सितंबर में खेला जाएगा IPL का 13वां सीजन, भारत या श्रीलंका नहीं बल्कि ये देश करेगा मेजबानी

उन्होंने कहा, ‘‘एक सीनियर गेंदबाज होने के नाते आप जानते हैं कि टेस्ट मैच में सफल होने के लिये आपको क्या करना होगा. एंडरसन हमारा सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज है, आप उसे क्यों नहीं खिला रहे हो. उसे मौका नहीं मिला. उसने हाल में खास क्रिकेट नहीं खेली है. वह अपने करियर के अवसान पर है और अधिक विकेट लेना चाहता है. एंडरसन को इस मैच में शत प्रतिशत खेलना चाहिए था.’’

Source : Bhasha

Sports News England vs West Indies stuart broad Cricket News Dominic Cork James Anderson ENG vs WI
      
Advertisment