6 चौके 7 छक्के, रन बनाए 98, कैरेबियन प्रीमियर लीग में आया ब्रैंडन किंग का तूफान

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने बीते दिन कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में तबाही मचा दी. बारबाडोस के ओपनर ने 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 98 रन ठोक दिए.

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने बीते दिन कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में तबाही मचा दी. बारबाडोस के ओपनर ने 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 98 रन ठोक दिए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Brandon King brought storm in Caribbean Premier League scored 98 runs with 7 sixes

6 चौके 7 छक्के, रन बनाए 98, कैरेबियन प्रीमियर लीग में आया ब्रैंडन किंग का तूफान Photograph: (X)

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में बीते 5 सितंबर को मैच नंबर-22 खेला गया. ब्रिजटाउन में आयोजित इस मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स और एंटीगुआ की टक्कर देखने को मिली. जिसमें एंटीगुआ विजेता साबित हुई. मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा था.

Advertisment

आखिरी बॉल पर विजेता का फैसला हुआ. एंटीगुआ ने 4 विकेटों से बारबाडोस को पराजित कर दिया. इस मैच में ब्रैंडन किंग का तूफान देखने को मिला. जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में एक बेहतरीन पारी खेली. हालांकि उनकी टीम यह मैच हार गई.

ब्रैंडन किंग ने खेली तूफानी पारी

वेस्टइंडीज के आतिशी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने बीते दिन कैरेबियन प्रीमियर लीग में धमाल मचा दिया. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 98 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी ये पारी महज 65 गेंदों पर आई. किंग ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके व 7 गगनचुंबी छक्के लगाए. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.76 का रहा. दाएं हाथ के बैटर ने 97 मिनट क्रीज पर बिताए.

हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और अपना शतक पूरा करने से महज दो रनों से चूक गए. गेंदें नहीं बचने के चलते उन्हें 98 रनों से ही संतोष करना पड़ा. ब्रैंडन किंग ने क्विंटन डिकॉक (27) के साथ पहले विकेट के लिए 91 व शेरफेन रदरफोर्ड (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की लाजवाब साझेदारी की. 

ये भी पढ़ें: 'उसे बेंच पर नहीं बिठा सकते', एशिया कप में संजू सैमसन को खिलाने की सुनील गावस्कर ने की सिफारिश

आखिरी बॉल पर हारी बारबाडोस 

एंटीगुआ ने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई बारबाडोस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया. सलमान इर्शाद ने एंटीगुआ के लिए शानदार गेंदबाजी की.

उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में केवल 13 रन देकर दो विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने आई एंटीगुआ को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रनों की दरकार थी. शमार स्प्रिंगर ने डीप मिड विकेट की तरफ शॉट खेलकर 2 रन भाग लिए. जिसकी बदौलत उनकी टीम विजयी रही.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Tri Series: कौन होगा ट्राई सीरीज का विनर? फाइनल में पाकिस्तान के सामने अफगानिस्तान, इस दिन होगा मुकाबला

Caribbean Premier League 2025 Caribbean Premier League CPL 2025 CPL Brandon King Batting Brandon King CPL Brandon king
Advertisment