Shubman Gill: ‘तमिलनाडु से होते तो ड्रॉ हो जाते’, शुभमन गिल पर भड़का पूर्व भारतीय दिग्गज

Shubman Gill: शुभमन गिल का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेहद की खराब प्रदर्शन रहा. उन्होंने 5 पारियों में सिर्फ 93 रन बनाए. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने गिल की जमकर क्लास लगाई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill: ‘तमिलनाडु से होते तो ड्रॉप…’, शुभमन गिल पर भड़का पूर्व भारतीय दिग्गज (Social Media)

Shubman Gill: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर लगातार तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल का बेहद की खराब प्रदर्शन रहा. उन्होंने 5 पारियों में सिर्फ 93 रन बनाए. अब भारत के पूर्व बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने गिल की जमकर लताड़ लगाई है.

Advertisment

शुभमन गिल पर भड़के बद्रीनाथ

एस बद्रीनाथ ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए शुभमन गिल की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा, “यह देखना मेरे लिए काफी ज्यादा मुश्किल था. इस लेवल पर आपको रन बनाना चाहिए और उम्मीदों पर खरा उतरना होता है. अगर आप ऐसा नहीं कर पाए, तो कम से कम आपकी बल्लेबाजी में वो इंटेंट और एग्रेसन तो दिखना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा 'मेरे हिसाब से उसे काफी गेंद खेलनी चाहिए थी. मैं गिल से चाहता था कि वह गेंद को पुराना करें और क्रीज पर समय बिताकर अपनी टीम के साथियों की मदद करते. आप 100 गेंद खेलिए और बॉलर को थका दीजिए. यही आपका टीम के लिए योगदान होता. लाबुशेन और मैकस्वीनी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ मैचों में ऐसा ही किया. उन्होंने काफी डॉट गेंदें खेली और बुमराह को इंजर्ड कर दिया.”

'तमिलनाडु से होते तो ड्रॉप हो जाते...'

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, “अगर शुभमन गिल तमिलनाडु से होते, तो अब तक वो शायद ड्रॉप हो चुके होते. आपको वहां क्रीज पर जाकर यह नहीं कहना होता है कि ओह मैं ऐसे ही खेलता हूं. आपको वहां पर खड़ा होकर अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होता है. 4 लोग आपके बारे में लिखेंगे. उस समय पर आप वहां जाकर रन बनाने की कोशिश कीजिओ, जो आप कर सकते हैं. इस सीरीज में जो मुझे शुभमन गिल की तरफ से दिखाई नहीं दिया. यहां तक कि वह फील्डिंग में भी काफी खराब दिखे. वह स्लिप और पॉइंट पर फील्डिंग नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने टीम में रहते हुआ क्या ही योगदान दिया?”

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मुंबई इंडियंस को पहले ही मैच में लगेगा बड़ा झटका, इस वजह से कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा

यह भी पढ़ेंYashasvi Jaiswal: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यशस्वी जायसवाल ने कर दिया बड़ा ऐलान, कही ये बड़ी बात

Border Gavaskar Trophy cricket news in hindi Subramaniam Badrinath Shubman Gill ind-vs-aus
      
Advertisment