मांकड विकेट पर अश्विन के समर्थन में आए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रैड हॉग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रैड हॉग ने कहा कि बल्लेबाज को गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज नहीं छोड़ना चाहिए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
mankad

मांकड विकेट( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा है कि वह आगामी लीग के दौरान 'मांकड' को लेकर वह अपनी टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से बात करेंगे. हालांकि पोंटिंग के पूर्व साथी खिलाड़ी ब्रेड हॉग ने अगल दृष्टिकोण के साथ अश्विन का समर्थन किया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर हॉग ने कहा कि अगर एक गेंदबाज को मांकड नहीं करना चाहिए तो नॉन स्ट्राइकर छोर के बल्लेबाज को भी क्रीज से बाहर निकलकर ज्यादा दूर नहीं जाना चाहिए.

Advertisment

हॉग ने कहा कि बल्लेबाज को गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज नहीं छोड़ना चाहिए. पूर्व लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज हॉग ने ट्विटर पर कहा, "बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज छोड़ रहे हैं, जबकि उन्हें पता है कि उन्हें इसका फायदा मिल रहा है तो यह खेल की भावना है." इससे पहले, पोंटिंग ने कहा था कि आईपीएल के आगामी 13वें सीजन के दौरान मांकड को लेकर वह दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से बात करेंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को करने होंगे कई समझौते, जानिए क्या बोले कोच

अश्विन आईपीएल के पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे. पिछले सीजन में पंजाब का राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाफ एक मैच हुआ और इस मैच से ही 'मांकड' शब्द चर्चा में आया था. अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड तरीके से आउट किया था. अश्विन ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर गिल्लियां उड़ा दी थीं और बटलर को आउट दिया गया था क्योंकि यह नियमों के खिलाफ नहीं था. लेकिन कई क्रिकेट दिग्गजों ने 'खेल भावना का उल्लंघन करने के लिए' अश्विन की कड़ी आलोचना की थी.

पोंटिंग ने ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट पर कहा था," मांकड को लेकर मैं अश्विन से बात करूंगा. यह पहली चीज है, जिसे मैं करूंगा. पिछले सीजन में वह हमारी टीम का हिस्सा नहीं थे. वह हमारे खिलाड़ियों में से एक है जिसे हमने इस वर्ष अपनी टीम में लाने की कोशिश की."

ये भी पढ़ें- सुरेश रैना की इस हरकत पर भड़क गए थे MS Dhoni, गुस्से में लगाई थी डांट

उन्होंने कहा, "देखिए, वह एक शानदार गेंदबाज हैं और उन्होंने लंबे समय तक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन मुझे उस पिछले सीजन को देखना होगा, जहां उन्होंने ऐसा किया था. मैंने तुरंत ही अपनी टीम के लड़कों से कहा, देखो, मुझे पता है कि उन्होंने यह कर दिया है. टूनार्मेंट में अन्य लोग भी होंगे जो ऐसा करने के बारे में सोचेंगे. लेकिन हम अपनी क्रिकेट खेलेंगे. हम ऐसा नहीं करेंगे."

अश्विन ने अपने द्वारा किए गए मांकड का बचाव करते हुए कहा था, "मेरी अंतरात्मा साफ थी." हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच को भरोसा है कि अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर उनकी सलाह को मानेंगे. उन्होंने कहा, "इसलिए, यह बातचीत होने जा रही है और यह एक कठिन बातचीत होने जा रही है, जोकि मुझे उनके साथ करना होगा. लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वह इसे मानेंगे." आईपीएल के 13वें सीजन की शुरूआत 19 सितंबर से यूएई में हो रही है.

Source : IANS

Brad Hogg Mankad Cricket News Mankad Wicket ricky ponting ipl Ravichandran Ashwin
      
Advertisment