टेस्ट क्रिकेट की तैयारी के लिए तीन महीने बाद मैदान पर उतरेंगे गेंदबाज

कोरोना वायरस महामारी के असर के कम होने के बाद टेस्ट क्रिकेट बहाल होने के लिए गेंदबाजों का इंतजार अन्य खिलाड़ियों की तुलना में लंबा होगा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
icc

icc( Photo Credit : file)

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के असर के कम होने के बाद टेस्ट क्रिकेट बहाल होने के लिए गेंदबाजों का इंतजार अन्य खिलाड़ियों की तुलना में लंबा होगा, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उनके लिए तैयारी का समय दो से तीन महीने तय किया है, ताकि वे चोटों से बच सकें. सदस्य देशों ने कोविड-19 महामारी रोकने के लिए लगी पाबंदियों में ढील दी है और आईसीसी ने शुक्रवार को खेल बहाल करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए. लेकिन गेंदबाजों को वापसी के लिए थोड़ा ज्यादा इंतजार करना होगा क्योंकि उनके चोटिल होने की आशंका अधिक होती है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : IPL 2020: तो आपको टीवी और मोबाइल पर ही देखने होंगे IPL 13 के सारे मैच, जानें क्यों

खेल की विश्व संचालन संस्था ने इन दिशानिर्देशों में लिखा, टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों की तैयारी के लिए कम से कम आठ से 12 हफ्ते का समय चाहिए होगा. आईसीसी ने कहा, गेंदबाजों को लंबे समय बाद खेल में वापसी पर चोटिल होने का ज्यादा जोखिम रहेगा. इसके अनुसार, खिलाड़ियों विशेषकर गेंदबाजों की सुरक्षित और प्रभावित वापसी जरूरी होगी. अगर गेंदबाजों की तैयारी का समय सीमित होगा तो इससे ज्यादा चोटें लगेंगी. पाकिस्तान को अगस्त में इंग्लैंड का दौरा करना है, जिसमें उसे तीन टेस्ट और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं, इन मैचों का आयोजन बंद स्टेडियम में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : हिटमैन रोहित शर्मा की बढ़ी मुश्किल, टीम में वापसी के लिए करना होगा ये काम 

इंग्लैंड के 18 गेंदबाजों ने आगामी सत्र की तैयारियों के लिए गुरुवार से सात काउंटी मैदानों में व्यक्तिगत ट्रेनिंग सत्र शुरू कर दिए हैं. आईसीसी ने कहा कि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेंदबाजों को वापसी की तैयारी के लिए कम से कम पांच से छह हफ्ते का समय जरूरी होगा. वहीं वनडे के लिए तैयारी का न्यूनतम समय छह हफ्ते तय किया गया है. आईसीसी ने टीमों को ज्यादा खिलाड़ियों के इस्तेमाल की सलाह दी और गेंदबाजों पर पड़ने वाल भार के प्रति सतर्कता बरतने की सलाह भी दी. साथ ही उसने कहा कि टेस्ट क्रिकेट की तैयारी के लिए कम से कम आठ से 12 हफ्तों का समय जरूरी होगी. इस महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निलंबित है जिससे दुनिया भर में तीन लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अन्य खेलों की तरह क्रिकेट मार्च से ही स्थगित है.

Source : Bhasha

Coroan Virus ICC
      
Advertisment