/newsnation/media/media_files/2025/08/16/bob-simpson-2025-08-16-10-30-11.jpg)
Bob Simpson Death: राहुल द्रविड़ का करियर सफल बनाने में बॉब सिम्पसन ने निभाई थी अहम भूमिका Photograph: (X)
Bob Simpson Death: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बॉब सिम्पसन का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. जिसके चलते क्रिकेट जगत में मातम पसर गया. सिडनी में शनिवार 16 अगस्त की सुबह उन्होंने दम तोड़ा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से यह अधिकारिक जानकारी मिली.
जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया था. बॉब सिम्पसन को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट के लिए भी अहम योगदान दिया था. बॉब ने राहुल द्रविड़ का करियर सफल बनाने में बड़ी भूमिका अदा की.
राहुल द्रविड़-बॉब सिम्पसन का कनेक्शन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महानतम क्रिकेटर बॉब सिम्पसन राहुल द्रविड़ के करियर में खास स्थान रखते हैं. उन्होंने 1998/99 में टीम इंडिया के सलाहकार के रूप में काम किया था. जिस दौरान सिम्पसन ने द्रविड़ को फील्डिंग के अहम गुर सिखाए थे.
बॉब ने भारतीय खिलाड़ी के साथ स्लिप फील्डिंग से जुड़ी बारीकियों पर काम किया था. जिसका नतीजा ये हुआ कि राहुल द्रविड़ दुनिया के सबसे बेहतरीन स्लिप फील्डर बने. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर हैं. बॉब सिम्पसन खुद भी स्लिप के लाजवाब फील्डर थे. उन्होंने अपने करियर में 110 कैच लपके.
ये भी पढ़ें: England Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड घोषित, बेन स्टोक्स नहीं, ये खिलाड़ी कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने जताया दुख
64 इंटरनेशनल मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले बॉब सिम्पसन के निधन पर प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने शनिवार 16 अगस्त को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने लिखा,
"बॉब सिम्पसन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए कई पीढ़ियों तक असाधारण सेवा की. एक खिलाड़ी, कप्तान और फिर युग-निर्धारक कोच के रूप में, उन्होंने अपने और अपने नेतृत्व वाली चैंपियन टीम के लिए सर्वोच्च मानक स्थापित किए. उन्हें अपने प्रिय खेल के लिए लंबे समय तक याद किया जाएगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें".
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Bob Simpson’s extraordinary service to Australian cricket spanned generations. As a player, captain and then era-defining coach, he set the highest of standards for himself and the champions he led. He will be long remembered by the game he loved.
— Anthony Albanese (@AlboMP) August 16, 2025
May he rest in peace.
ये भी पढ़ें: India: भारत की बेटियों ने किया देश का नाम रौशन, 15 अगस्त के दिन ऑस्ट्रेलिया को किया पराजित