KL Rahul: केएल राहुल को लेकर आई बड़ी खबर, इंग्लैंड दौरे पर नई भूमिका में आएंगे नजर

KL Rahul: टीम इंडिया अगले महीने इंग्लैंड के साथ उनके घर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में नजर आएगी. केएल राहुल आगामी श्रृंखला में नई भूमिका में नजर आएंगे.

author-image
Raj Kiran
New Update
Big update on KL Rahul as he will be seen in a new role on the England tour

KL Rahul: केएल राहुल को लेकर आई बड़ी खबर, इंग्लैंड दौरे पर नई भूमिका में आएंगे नजर Photograph: (X)

KL Rahul: केएल राहुल इस समय आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं. अगले महीने ये धुरंधर खिलाड़ी व्हाइट जर्सी में नजर आने वाले हैं. दरअसल इस विकेटकीपर बैटर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंडियन टीम में चुना जाना है. इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर केएल अलग भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इससे पहले भी राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये रोल निभा चुके हैं. 

Advertisment

इस भूमिका में दिखेंगे केएल 

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. आगामी सीरीज में रोहित शर्मा व विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं दिखेंगे. दोनों ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

ऐसे में इनकी जगह केएल राहुल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केएल इंग्लैंड सीरीज में इंडियन टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे. वह रोहित की जगह यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे.

ये भी पढ़ें: Orange Cap: विराट कोहली के लिए ऑरेंज कैप पाना हुआ हद से ज्यादा मुश्किल, बनाने होंगे अब इतने रन

ऐसा है उनका पिछला रिकॉर्ड

केएल राहुल टीम इंडिया के लिए पहले भी टेस्ट में ओपनिंग कर चुके हैं. 33 वर्षीय खिलाड़ी के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 83 पारियों में 2803 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 35.04 का रहा है. साथ ही केएल के नाम सात शतक व 14 अर्धशतक है. इस पोजीशन पर खेलते हुए राहुल तीन बार नॉट आउट रहे हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 199 है. केएल राहुल 330 चौके व 18 छक्के लगा चुके हैं. 

आईपीएल 2025 में ऐसा प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. उन्होंने 12 मैचों की इतनी ही पारियों में 504 रन बनाए हैं. उनका औसत 56 का रहा है. साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने 148.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

केएल ने एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं. वह 3 बार नाबाद लौटे हैं. राहुल का सर्वोच्च स्कोर 112 है. इस सीजन केएल राहुल का वही पुराना आक्रामक अंदाज देखने को मिला है. जहां वह पहली गेंद से ही गेंदबाजों की बखियां उधेड़ते हुए नजर आए हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली या हेनरिक क्लासेन, किसे बनाएं फैंटसी टीम का कप्तान? रिकॉर्ड देखकर लीजिए फैसला

ipl IPL 2025 Team India bcci ind-vs-eng kl rahul updates kl-rahul-news kl-rahul
      
Advertisment