Big Bash league : बिग बैश लीग के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस वजह से 7वें ओवर में ही रद्द हुआ मैच

BBL Pitch Condition : बिग बैश लीग में एक ऐसी घटना आज घटी कि जिसकी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को शर्मींदा होना पड़ा होगा. यहां खराब पिच के कारण एक मुकाबला रद्द करना पड़ा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Big Bash league 2023

Big Bash league 2023( Photo Credit : Social Media)

Melbourne Renegades vs Perth Scorchers : ऑस्ट्रेलिया की टी20 फ्रेंचाइजी बिग बैश लीग में कुछ ऐसा हुआ कि मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. बता दें कि इस मैच को बारिश की वजह से नहीं बल्कि खराब पिच के कारण रद्द करना पड़ा है. मुकाबले के शुरुआती 6 ओवरों में ही पिच काफी घातक हो गई जिसके बाद यह बड़ा फैसला लिया गया. बिग बैश लीग का नया सीजन 7 दिसंबर से ही शुरू हुआ है. आज (10 दिसंबर) मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इस सीजन का यह चौथा ही मुकाबला था. मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान निक मेडिंसन ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

Advertisment

पिच की हालत इतनी खराब थी कि बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे थे. पर्थ स्कॉर्चर्स के ओपनर बल्लेबाज स्टीफन बिना खाता खोले और कूपर 6 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. एरॉन हार्डी और जोश इंगलिस को गेंदबाजों का सामना करने में काफी मुश्किल हो रही थे, लेकिन फिर 6.5 ओवर के बाद ही पिच की घातकता देखते हुए मैच को रोकना पड़ गया. अंपायर्स ने दोनों टीमों के कोच और कप्तान से लंबी बातचीत की और मैच आर्गनाइजर से भी देर तक बातचीत चली. इसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. दोनों टीमों को बराबर अंक बांट दिए गए.

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st T20 : टी20 सीरीज शुरू होने से पहले इस खास अंगाज में दिखे टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार, फोटो वायरल

पिच की ऐसी हालत क्यों हुई?

यह मुकाबला गीलॉन्ग के सिमोंड्स स्टेडियम में मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला जा रहा था. यहां बीती रात काफी बारिश हुई थी. जिसके वजह से कवर्स के बावजूद पिच पर पानी घुस गया था. यही कारण रहा कि इस पिच पर काफी उछाल दिखने लगा. यह पिच इतना घातक हो गई थी कि गेंद बल्लेबाजों को चोटिल कर सकती थी.  6.5 ओवर के खेल में पिच का मिजाज को देखकर खिलाड़ी भी हैरान थे. यहां बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई. विकेटकीपिंग कर रहे क्विंटन डिकॉक भी काफी चकमा खा गए. 

यह भी पढ़ें: WPL 2024 Auction : WPL की सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर बनी काशवी गौतम, गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ में खरीदा

BBL 2023 Perth Scorchers big bash league 2023 Melbourne Renegades Cricket Australia Geelong बीबीएल मैच रद्द Simonds Stadium Big Bash League cricket news in hindi sports news in hindi bbl बीबीएल पिच बीबीएल में खराब पिच BBL Match called off BBL Pitch
      
Advertisment