IND vs SA 1st T20 : टी20 सीरीज शुरू होने से पहले इस खास अंगाज में दिखे टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार, फोटो वायरल

IND vs SA 1st T20 Match : भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव फोटो सेशन में नजर आए. इस फोटो में सूर्यकुमार यादव एक रिक्शे पर बैठे हैं.

IND vs SA 1st T20 Match : भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव फोटो सेशन में नजर आए. इस फोटो में सूर्यकुमार यादव एक रिक्शे पर बैठे हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA 1st T20

IND vs SA 1st T20( Photo Credit : Social Media)

Suryakumar Yadav Photoshoot IND vs SA 1st T20 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला आज डरबन के किंग्समीड ग्राउंड में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव एक खास अंदाज में नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो

Advertisment

दरअसल, भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्याकुमार यादव का एक सेशन में नजर आएं. वह एक दौरान एक रिस्से में बैठे हैं.  बहरहाल, सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव का फोटो खूब वायरल हो रहा है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

डरबन में खेला जाएगा सीरीज का पहला टी20 मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को उसी के घर में पटखनी देने के लिए तैयार है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 टी20 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया. गौरतलब है कि आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. इसके बाद 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरा टी20 खेला जाएगा. जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 14 दिसंबर को जोहांसबर्ग में खेला खेला जाएगा.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टियन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लिज़ाद विलियम्स और तबरेज़ शम्सी.

IND vs SA T20 Suryakumar Yadav news IND vs SA 1st T20 LIVE IND vs SA 1st T20 india vs aouth africa SURYAKUMAR YADAV Cricket News Sports News cricket news in hindi sports news in hindi Suryakumar Yadav Photoshoot ind-vs-sa
Advertisment