WPL 2024 Auction : WPL की सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर बनी काशवी गौतम, गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ में खरीदा

Kashvee Gautam WPL 2024 : भारत की 20 वर्षीय क्रिकेटर काशवी गौतम महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बन गई हैं. उन्हें गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ में खरीदा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Kashvee Gautam

Kashvee Gautam( Photo Credit : Social Media)

Most Expensive Uncapped Player In WPL : विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए मिनी ऑक्शन इस वक्त मुंबई में चल रही है, जिनमें खिलाड़ियों की किस्मत चमक रही है. महिला प्रीमियर लीग के इस बार के ऑक्शन में एक नया रिकॉर्ड बना है. दरअसल काशवी गौतम विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बन गई हैं. काशवी ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. इसके बावजूद ऑक्शन में उनपर पैसों की बारिश हुई है.

Advertisment

अंडर-19 में धमाल मचाने के बाद बटोरी थी सुर्खियां

काशवी गौतम अभी 20 साल की हैं. वह साल 2020 में सुर्खियों में आई थीं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अंडर-19 महिला वनडे टूर्नामेंट के एक मुकाबले में हैट्रिक के साथ पूरे 10 विकेट झटके थे. सीनियर वुमन टी20 ट्रॉफी में भी इन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किया था. हाल ही में इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए भी इन्होंने धमाल मचाया था. इंग्लैंड-ए के खिलाफ इस गेंदबाज ने 2 टी20 मैचों में 3 विकेट चटकाए थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल 2024 में RCB की ये हो सकती है सबसे बड़ी कमजोरी, चैंपियन बनना है तो करना होगा ये काम

काशवी गौतम के अलावा वृंदा दिनेश भी WPL की दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बनीं. वृंदा ने भी अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन यूपी वारियर्ज ने उन्हें 1.30 करोड़ रुपए की बड़ी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया. 

वृंदा दिनेश बनी WPL की दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर

22 साल की वृंदा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. हाल ही में उन्हें इंडिया-ए की स्क्वाड में मौका मिला था. वृंदा इस साल की शुरुआत में सीनियर महिला एकदिवसीय प्रतियोगिता में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं. उन्हें यूपी वारियर्ज ने 1.30 करोड़ रुपए में खरीदा है.

WPL 2024 Auction Updates लोकसभा चुनाव 2024 WPL 2024 Auction Unsold Players WPL 2024 Auction Sold Players WPL Auction cricket news in hindi WPL 2024 Auction sports news in hindi
      
Advertisment