/newsnation/media/media_files/2025/10/06/bernard-julien-passes-away-at-the-age-of-75-2025-10-06-15-42-52.jpg)
Bernard Julien Passes Away at the age of 75 Photograph: (social media)
Bernard Julien Passes Away: वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर बर्नार्ड जुलियन का निधन हो गया है. उन्होंने 75 वर्ष की आयु में अपनी अंतिम सांस ली. बर्नार्ड के निधन से खेल जगत में शोक का सन्नाटा पसर गया है और तमाम खिलाड़ी सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
75 वर्ष का आयु में हुआ निधन
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने ऑलराउंडर बर्नार्ड जूलियन के निधन की खबर से खेल जगत में शोक का सन्नाटा पसर गया है. 75 वर्ष की आयु में उत्तरी त्रिनिदाद के वाल्सेन में उनका निधन हो गया.
त्रिनिदाद और टोबैगो गार्जियन ने लॉयड के हवाले से लिखा, 'उन्होंने हमेशा अपना 100 प्रतिशत से अधिक दिया. उन्होंने कभी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह नहीं मोड़ा और मैं हमेशा बल्ले और गेंद, दोनों से उनपर भरोसा कर सकता था. उन्होंने हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. वह कितने बेहतरीन क्रिकेटर थे.'
लॉयड ने लिखा, 'हम सभी उनका पूरा सम्मान करते थे. वह खूब मज़े करते थे और उनके आस-पास के सभी लोग उन्हें प्यार करते थे. मुझे याद है कि हमने लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीता था और वहां काफी देर तक खड़े होकर ऑटोग्राफ देते रहे थे. वह हमारे लिए बहुत अच्छे थे और हम जहां भी जाते थे, उनका बहुत सम्मान किया जाता था.'
बर्नार्ड जूलियन के आंकड़े
अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में जूलियन ने 24 टेस्ट और 12 एकदिवसीय मैच खेले. उन्होंने 866 रन बनाए और लंबे प्रारूप में 50 विकेट लिए. एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने 86 रन और 18 विकेट लिए. यह तेज गेंदबाजी करने वाला ऑलराउंडर 1975 में वेस्टइंडीज़ की विश्व कप जीत के मुख्य खिलाड़ियों में से एक था.
आपको बता दें, ग्रुप स्टेज में श्रीलंका के खिलाफ और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका अहम योगदान रहा. दोनों ही मैचों में, इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चार विकेट लिए. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, उन्होंने 38 रन देकर 2 विकेट लिए और बल्ले से भी योगदान दिया, 37 गेंदों में 26 रन बनाकर अपनी टीम को पहली बार पुरुष विश्व कप ट्रॉफी जीतने में मदद की.
ये भी पढ़ें: 'जाओ अपने पिता के साथ ऑटो चलाओ', सिराज ने बताया एमएस धोनी की कौन सी बात ने बदल दी उनकी जिंदगी
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, यहां जानिए किस नंबर पर कौन सी टीम