मैनचेस्टर टेस्ट में Team India की मुश्किलें खड़ा कर सकता है ये खिलाड़ी, 8 मैचों में ही यहां जड़ चुका है 2 शतक और 3 फिफ्टी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ben Stokes

Ben Stokes Photograph: (Social Media)

Advertisment

India vs England 4th Test Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे है. ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी, लेकिन ये Team India के लिए आसान नहीं होने वाला है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स गेंद और बल्ले दोनों के साथ भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं.

मैनचेस्टर के मैदान पर खतरनाक हो जाते हैं बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर्स में से एक हैं. इस सीरीज में भले ही स्टोक्स के बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई है, लेकिन अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. लॉड्स टेस्ट में टीम इंडिया 193 रन चेज नहीं कर पाई थी. उसमें स्टोक्स का बड़ा योगदान रहा था. अब मैनचेस्टर टेस्ट में बेन स्टोक्स का बल्ला बोल सकता है. इस मैदान स्टोक्स का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है.

मैनचेस्टर के मैदान पर बेन स्टोक्स ने अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 54 की औसत से कुल 579 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. वहीं गेंदबाजी करते हुए 8 मैचों में सिर्फ 6 विकेट चटकाए हैं, लेकिन भारत के खिलाफ इस सीरीज में गेंद से बेन स्टोक्स ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो मैनचेस्टर टेस्ट में भी टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों से खतरनाक साबित हो सकते हैं.

मैनचेस्टर में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है भारत

वहीं मैनचेस्टर के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड ऐसे भी बेहद खराब हैं. भारत इस मैदान पर अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. Team India इस मैदान पर अब तक 9 टेस्ट मैच खेली है, जिसमें 4 मैचों में हार मिली है. जबकि 5 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. ऐसे में अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया की इस मैच में असली परीक्षा होने वाली है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत के पास होगा नंबर-1 बनने का मौका, क्या ध्वस्त होगा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: आईपीएल 2026 में ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं ट्रेड, अपने साथ जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजियां बैठी हैं तैयार

sports news in hindi ind-vs-eng india-vs-england ben-stokes IND vs ENG 4th test भारत-इंग्लैंड Manchester Test
      
Advertisment