/newsnation/media/media_files/2025/06/24/ben-duckett-2025-06-24-21-50-30.jpg)
Ben Duckett Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में बेन डकेट ने शतक जड़ इतिहास रच दिया है. उन्होंने लीड्स टेस्ट मैच की चौथी पारी में 149 रनों की पारी खेली. इसी के साथ वो भारत के खिलाफ चौथी पारी में चेज करते हुए सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
बेन डकेत ने जड़ा शानदार शतक
बेन डकेट ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भी 62 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ दिया है. बेन डकेट 170 गेंद पर 149 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 1 छक्के लगाए. ये टेस्ट में डकेट का 6वां शतक है. इसी के साथ बेन डकेट भारत के खिलाफ चौथी पारी में चेज करते हुए सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ किसी मैच की चौथी पारी में टारगेट चेज करते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने रिकॉर्ड जो रूट के नाम था. जो रूट ने 2022 में ये कारनामा किया था. अब बेन डकेट ने ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.
चौथी पारी में भारत के खिलाफ चेज करते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
बेन डकेट - 149 रन
जो रूट - 142 रन
फाफ डु प्लेसिस - 134 रन
दिलीप मेंडिस - 124 रन
डेरिल कलिनन - 122 रन
Talk about standing up when we need it most 😮💨
— England Cricket (@englandcricket) June 24, 2025
Ben Duckett goes to his century 👏
🤝@IGcompic.twitter.com/W9D4gHrzLs
भारत के खिलाफ अच्छे नहीं बेन डकेट का रिकॉर्ड
लीड्स टेस्ट मैच में बेन डकेट (Ben Duckett) का बल्ला खूब चला, लेकिन बता दें कि इससे पहले भारत के खिलाफ डकेट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इससे पहले भारत के खिलाफ बेन डकेट ने टेस्ट में सिर्फ 27.8 की औसत से रन बनाए थे. यह भारत के खिलाफ उनका दूसरा टेस्ट शतक है. इंग्लैंड यह मैच जीतता है तो बेन डकेट का बड़ा योगदान रहेगा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ओ भाई क्या कर रहा है तू', सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए यशस्वी जायसवाल, मीम्स की आई बाढ़
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'एक तरफ मोहम्मद है, दूसरी तरफ कृष्णा', भारतीय कप्तान शुभमन गिल का कमेंट हो गया वायरल