AUS vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का चौथा मुकाबला आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ इतिहास रच दिया है. दरअसल बेन डकेट (Ben Duckett) ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली है.
बेन डकेट ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
बेन डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में 165 रन बनाए. बता दें कि बेन डकेट के सबसे चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्याजा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी नाथन एस्टल के नाम था. नाथन एस्टल ने 2004 में USA के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में नाबाद 145 रनों की पारी खेली थी.
इस लिस्ट में जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू फ्लावर तीसरे नंबर पर हैं. एंड्रयू फ्लावर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में भारत के खिलाफ 145 रन बनाए थे. वहीं भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. सौरभ गांगुली ने साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 141 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं सचिन तेंदुलकर ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 141 रन बनाए थे.
बेन डकेट ने खेली 165 रनों की शानदार पारी
बने डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में 143 गेंदों पर लगभग 116 की स्ट्राइक रेट से 165 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 3 छक्के निकले. वहीं इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. इंग्लैड ने 8 विकेट पर 351 रनों का स्कोर खड़ा किया है.
यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar: दुबई में इस भारतीय युवा क्रिकेटर से मिलकर गदगद हुए शोएब अख्तर, कहा- भविष्य इसका है, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, सिर्फ 4 कदम हैं दूर