IND vs ENG: बेन डकेट को आउट करके आकाशदीप ने किया ऐसा सेलिब्रेशन, हर कोई हुआ उनका फैन, वायरल हुआ वीडियो

IND vs ENG: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने ओवल टेस्ट मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. लेकिन आकाशदीप ने उन्हें फिफ्टी भी पूरी नहीं करने दी.

IND vs ENG: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने ओवल टेस्ट मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. लेकिन आकाशदीप ने उन्हें फिफ्टी भी पूरी नहीं करने दी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ben duckett batting like t20 in test Akashdeep did not let him complete his fifty and take wicket

ben duckett batting like t20 in test Akashdeep did not let him complete his fifty and take wicket Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 224 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. फिर, जब इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की. बेन डकेट तो मानो टेस्ट फॉर्मेट में टी-20 वाली बल्लेबाजी करने लगे, लेकिन आकाशदीप ने उन्हें अर्धशतक भी नहीं पूरा करने दिया और 43 के स्कोर पर ही चलता कर दिया.

Advertisment

बेन डकेट ने खेली तूफानी पारी

भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ बेन डकेट तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. मानो वह डगआउट से ही सेट होकर आए थे और आते ही उन्होंने चौके-छक्कों की बौछार कर दी. उन्हें देखकर तो ऐसा लग रहा था कि वह टेस्ट फॉर्मेट में टी-20 वाले अंदाज में रन बना रहे हैं.

लेकिन, फिर तेज गेंदबाज आकाशदीप ने एक ऐसा ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने काफी संघर्ष किया. ओवर की शुरुआती 4 गेंदें डॉट रहीं और फिर 5वीं गेंद पर वह LBW आउट हो गए. इस तरह बेन डकेट 38 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी इस पारी में डकेट ने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए और तो और उनका स्ट्राइक रेट भी 113.16 का रहा.

इंग्लैंड ने 16 ओवर में ही बना दिए 109 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन में सिर्फ 16 ओवर बल्लेबाजी की है और इंग्लैंड का स्कोर 109/1 हो चुका है, जो वाकई मेहमान टीम के लिए चिंता का विषय है. चूंकि, टीम इंडिया पहली पारी में 224 रन ही बना पाई थी और अब यदि भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड को पहली पारी में जल्दी नहीं समेटते हैं, तो फिर उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी और उनके लिए वापसी करना मुश्किल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लिया गया है एक ऐसा फैसला, जिससे ओवल टेस्ट के दूसरे दिन रोमांच बढ़ेगा, सामने आई अपडेट

ये भी पढ़ें: 'इसे ज्यादा तूल न दें', ग्राउंड्समैन के साथ गौतम गंभीर की लड़ाई पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड बेन डकेट
      
Advertisment