/newsnation/media/media_files/2025/05/29/HpBppN1t37H1kXyoBxzF.jpg)
BCCI Title Sponsorship Photograph: (Social media)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए नया आधार मूल्य (बेस प्राइस) तय कर दिया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अब द्विपक्षीय (Bilateral) मैचों के लिए न्यूनतम दर 3.5 करोड़ रुपये और बहुपक्षीय (Multilateral) मुकाबलों (आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट) के लिए 1.5 करोड़ रुपये रखी गई है. यह राशि पहले की तुलना में ज्यादा है. आपको बता दें कि ड्रीम11 द्विपक्षीय मैचों के लिए 3.17 करोड़ और बहुपक्षीय के लिए 1.12 करोड़ रुपये चुका रहा था.
NEWS 🚨 - BCCI announces the release of the Invitation for Expression of Interest for National Team Lead Sponsor Rights
— BCCI (@BCCI) September 2, 2025
More details here 👇https://t.co/Qx6YZvYWrwpic.twitter.com/0e0vCoIdBT
द्वीपक्षीय मैचों में ज्यादा फायदा
बीसीसीआई ने बताया कि दरों में बढ़ोतरी स्वाभाविक है क्योंकि द्विपक्षीय मुकाबलों में स्पॉन्सर्स को ज्यादा प्रचार मिलता है. खिलाड़ियों की जर्सी पर उनके ब्रांड का लोगो छाती पर दिखाई देता है, जबकि आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में लोगो केवल आस्तीन पर ही लगाया जा सकता है. यही वजह है कि द्विपक्षीय मैचों की स्पॉन्सरशिप महंगी रखी गई है.
400 करोड़ से ज्यादा की कमाई का अनुमान
आपको बता दें, यह प्रायोजन तीन साल के लिए होगा और इस दौरान टीम इंडिया करीब 130 मैच खेलेगी. इसमें 2026 का टी20 वर्ल्ड कप और 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी शामिल हैं. नए आधार मूल्य के हिसाब से बीसीसीआई को 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई तय मानी जा रही है. हालांकि, 16 सितंबर को होने वाली बोली में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
एशिया कप बिना स्पॉन्सर खेलेगी टीम इंडिया
9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में भारतीय टीम बिना टाइटल स्पॉन्सर के उतरेगी क्योंकि बोली प्रक्रिया टूर्नामेंट से बाद में होनी है. बीसीसीआई ने किसी भी अंतरिम व्यवस्था से साफ इनकार कर दिया है.
कौन नहीं कर पाएंगे बोली
बीसीसीआई ने साफ किया है कि गेमिंग, सट्टेबाजी, क्रिप्टो, तंबाकू और कुछ अन्य क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां बोली में हिस्सा नहीं ले सकेंगी. साथ ही वे ब्रांड भी बाहर रहेंगे जिनका मौजूदा प्रायोजकों से टकराव हो सकता है.
ड्रीम11 ने तोड़ी डील
ड्रीम11 ने नए ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन एक्ट, 2025 के कारण करार से हटने का फैसला लिया. इस कानून के बाद भारत में रियल-मनी गेमिंग पर रोक लग गई है. इससे अब नए दावेदारों के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर जगह बनाने का मौका खुल गया है.
यह भी पढ़ें- ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
यह भी पढ़ें- ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका नहीं, ये है आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 टीम