Asian Games 2023 में नहीं दिखेंगे रोहित और कोहली( Photo Credit : News Nation)
नई दिल्ली. एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांग्जो में किया जाना है. इसमें भारतीय पुरुष और महिला टीमें भाग लेंगी. लेकिन इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा फैसला ले लिया है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कुछ सीनियर स्टार खिलाड़ी देखने को नहीं मिलेंगे. दरअसल भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से ICC World Cup 2023 खेला जाना है. टीम इंडिया के सभी बड़े खिलाड़ी वर्ल्ड कप में बिजी रहेंगे. ऐसे में BCCI ने एशियन गेम्स 2023 में अपनी बी टीम भेजने का फैसला किया है. वहीं, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया व्यस्त शेड्यूल से गुजर रही है.
बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि की है कि टीम इंडिया के कुछ अहम खिलाड़ियों को एशियन गेम के लिए नहीं भेजा जाएगा जो वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे. इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी एशियाई खेलों के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल जैसे अहम खिलाड़ी एशियाई खेल का हिस्सा नहीं होंगे. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ कहा है कि एशियन गेम्स के लिए उन्हीं खिलाड़ियों को चुना जाएगा जो ODI World Cup 2023 का हिस्सा नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: पहले टेस्ट के लिए डोमिनिका पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर मस्ती करते दिखे कोहली-ईशान
जय शाह ने कारण किया साफ
BCCI सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, ‘बीसीसीआई अगस्त में चीन के हांग्जो में होने वाले एशियाई खेलों के लिए क्रिकेट की पुरुष और महिला टीमें दोनों भेजेगा. एशियाई खेलों और वर्ल्ड कप की तारीखों में टकराव के कारण बोर्ड उन खिलाड़ियों का इसके लिए नहीं चुनेगा जो वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे.’
यह भी पढ़ें: रांची के इस बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती हैं जीवा, मंथली फीस जानकर चकरा जाएगा सिर