इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया के लिए सफल रहा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई. इंडियन टीम ने विदेशी सरजमीं पर जाकर तहलका मचा दिया. जिसमें कई सारे खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई. जिसमें ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का भी नाम शामिल है.
25 वर्षीय खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से अपनी टीम के लिए बड़ा योगदान दिया. बीसीसीआई ने उनकी परफॉर्मेंस को सराहते हुए उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा.
वॉशिंगटन बने इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज
वॉशिंगटन सुंदर के लिए इंग्लैंड दौरा कमाल का रहा. यहां उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका. जिसकी बदौलत भारतीय टीम मैनेचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ करवाने में सफल रही. सुंदर ने कई मौकों पर मुश्किलों में फंसी अपनी टीम को न केवल संभाला, बल्कि उसे बेहतर स्थिति में भी लेकर गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया.
जो उन्हें अपने सीनियर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा से मिला. बीसीसीआई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक वीडियो अपलोड किया. जिसमें जडेजा ने सुंदर को मेडल पहनाकर उन्हें यह सम्मान दिया. फिर साथी खिलाड़ियों ने जोरदार तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की.
ये भी पढ़ें: राशिद खान ने द हंड्रेड में मचाया धमाल, महज 11 रन देकर चटकाए इतने विकेट, जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
"हर चीज के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया"
ये खास सम्मान मिलने के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने एक खास स्पीच दी. जिसमें उन्होंने बताया कि इंग्लैंड में लगातार चार मैच खेलना उनके लिए क्या मायने रखता है. उन्होंने कहा,
"इंग्लैंड जैसी जगह पर लगातार चार मैच खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी खुशकिस्मती है. मैं हमेशा से यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था. और एक टीम के तौर पर जिस तरह से हमने हर दिन खेला, वो कमाल का था. हमने जो ऊर्जा पैदा की, खासकर फील्डिंग में, वो कमाल की थी. हम हमेशा एक-दूसरे के लिए मौजूद रहे. हर चीज के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया".
इंग्लैंड दौरे पर ऐसा रहा प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मिस करने के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने अगले सभी मुकाबले खेले. बल्लेबाजी में उन्होंने चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में 47.33 के लाजवाब औसत के साथ 284 रन ठोके. जिसमें एक शतक व एक अर्धशतक शामिल रहा. 101 नाबाद उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने सात विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: इंग्लैंड सीरीज में 23 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज आईसीसी रैंकिंग में टॉप 20 में भी नहीं