एशिया कप ट्रॉफी लेकर भागने वाले मोहसिन नकली पर BCCI लेगा बड़ा एक्शन, ICC से हो सकते हैं बैन

Asia Cup Trophy: PCB और ACC चीफ मोहसिन नकवी ने अब तक टीम इंडिया को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी नहीं सौंपी है, जिसपर अब BCCI बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है.

Asia Cup Trophy: PCB और ACC चीफ मोहसिन नकवी ने अब तक टीम इंडिया को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी नहीं सौंपी है, जिसपर अब BCCI बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy

Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy Photograph: (Social Media)

Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy: एशिया कप 2025 ट्रॉफी का विवाद सुलझा का नाम ही नहीं ले रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और ACC के चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी सौंपने को तैयार नहीं हैं. अब बीसीसीआई ने PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने का प्लान बनाया है. 

Advertisment

मोहसिन नकवी के खिलाफ BCCI बना रहा खास प्लान

BCCI पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के खिलाफ एशिया कप 2025 ट्रॉफी ड्रामे को लेकर उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीसीसीआई मोहसिन नकवी को सेंसर करने और आईसीसी में निदेशक पद से हटाने की प्लान बना रहा है. 

इससे पहले BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि एशिया कप का खिताब मोहसिन नकवी का कोई पर्सनल संपत्ति नहीं है और उन्हें इसे जल्द ही टीम इंडिया को सौंपनी चाहिए. मोहसिन नकवी के पास ट्रॉफी देने से इनकार करने का कोई अधिकार नहीं था.

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. पूरे टूर्नामेंट में फाइनल मिलाकर भारत और पाकिस्तान की 3 बार भिड़ंत हुई थी. ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई. इसके बाद फाइनल में हराया. तीनों मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया.

मोहसिन नकवी के हाथ से टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से किया था इनकार

सूर्यकुमार यादव टॉस के दौरान भी पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद खूब विवाद देखने को मिला. इसके बाद टीम इंडिया ने PCB चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर मैदान से चले गए थे. वो ACC चीफ के हैसियत से खिताब देने आए थे, लेकिन भारतीय टीम ने इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें:  Sanju Samson: संजू सैमसन को इस टीम में मिली जगह, मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेलेगा भारतीय विकेटकीपर

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के एक पारी में किसने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के? टॉप पर पूर्व भारतीय कप्तान

यह भी पढ़ें:  IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने WTC में बनाया महारिकॉर्ड, अब सिर्फ रोहित शर्मा से हैं पीछे

PCB chairman Mohsin Naqvi Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment