BCCI ने हार्दिक पांड्या को किया सम्मानित, खास अवॉर्ड से नवाजा

ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने एक शानदार कैच लपका. जिसके लिए बीसीसीआई ने उन्हें एक खास अवॉर्ड से नवाजा.

ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने एक शानदार कैच लपका. जिसके लिए बीसीसीआई ने उन्हें एक खास अवॉर्ड से नवाजा.

author-image
Raj Kiran
New Update
BCCI honors Hardik Pandya with impact player of the match award

BCCI ने हार्दिक पांड्या को किया सम्मानित, खास अवॉर्ड से नवाजा Photograph: (X)

ओमान के खिलाफ मुकाबले के दौरान टीम इंडिया ने बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया. जिसकी बदौलत वह जीत दर्ज करने में सफल रही. जीत के साथ इस टीम ने ग्रुप स्टेज का सुखद अंत किया. उन्होंने अपने 3 में से तीन मैच जीते.

Advertisment

आखिरी मुकाबले की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने एक शानदार कैच लपका. जो मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. साथ ही भारत के लिए जीत की वजह बना. इसके लिए बीसीसीआई ने हार्दिक को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच को अवॉर्ड दिया. 

हार्दिक बने इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच

ओमान के खिलाफ हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके. 31 वर्षीय खिलाड़ी एक गेंद पर एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवाया. गेंद से भारतीय ऑलराउंडर ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. हालांकि फील्डिंग में पांड्या ने एक कमाल का कैच लपका. ये वाकया 18वें ओवर के दौरान हुआ था. 

हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर आमिर कलीम 64 रन बनाकर मौजूद थे. जो भारत के लिए खतरा बनते जा रहे थे. राणा ने ओवर की चौथी गेंद बल्लेबाज के पैड पर धीमी गति की फुल लेंथ डाली. इसपर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने फाइन लेग की तरफ एक ऊंचा शॉट लगाया. वहां मौजूद हार्दिक पांड्या ने अपने दाएं तरफ लंबी दौड़ लगाकर गेंद को लपक लिया.

इस कैच की खास बात ये रही कि बॉल हार्दिक से काफी दूर जा रही थी. भारतीय खिलाड़ी ने पहले चेज किया. फिर अपना संतुलन बनाते हुए बॉल को लपका और बाउंड्री के बाहर जाने से खुद को रोक लिया. इस कैच के लिए हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई ने इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया. जिसके तहत उन्हें खास मेडल पहनाया गया. 

ये भी पढ़ें: 'टीम के लिए योगदान देना बेहतरीन था', संजू सैमसन ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर दिया शानदार बयान

खास अवॉर्ड मिलने पर कही ये बात

"मुझे लगता है कि आज एक टीम के तौर पर हमारा खेल बहुत अच्छा रहा. हमारी कड़ी परीक्षा हुई थी. गर्मी भी थी, लेकिन साथ ही सभी ने अपनी भूमिका निभाई. 21 तारीख को बस एक अन्य मैच है. हमें मैच शुरू होने से पहले नहीं खेलना है. जब मैच होगा तब खेलना है. शुभकामनाएं दोस्तों."

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की सारी कोशिशें नाकाम, भारत के खिलाफ मुकाबले में एंडी पाइक्रॉफ्ट ही रहेंगे मैच रेफरी

IND vs OMA Hardik Pandya Catch Hardik Pandya Asia Cup Hardik Pandya BCCI Hardik Pandya Impact Player hardik pandya
Advertisment