अजीत अगरकर का बढ़ाया गया कार्यकाल, जानें अब कब तक रहेंगे चीफ सिलेक्टर?

Ajit Agarkar Contract: अजीत अगरकर के कार्यकाल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आगे बढ़ाया है. आइए जानते हैं कि अब अगरकर कब तक चीफ सिलेक्टर के पद पर रहेंगे.

Ajit Agarkar Contract: अजीत अगरकर के कार्यकाल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आगे बढ़ाया है. आइए जानते हैं कि अब अगरकर कब तक चीफ सिलेक्टर के पद पर रहेंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
BCCI has extended Ajit Agarkars contract as Chief Selector till June 2026 says reports

BCCI has extended Ajit Agarkars contract as Chief Selector till June 2026 says reports Photograph: (social media)

Ajit Agarkar Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का कार्यकाल आगे बढ़ाया है. ये खबर फिलहाल रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आ रही है और अब तक बोर्ड की ओर से इसपर ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है. अगरकर को 2023 में ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी और उनके द्वारा चुनी गई टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और 2 आईसीसी टाइटल भी जीते हैं. ऐसे में अब बोर्ड ने उनका कार्यकाल आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है.

अजीत अगरकर से खुश है BCCI

Advertisment

भारतीय पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता ने 2023 में ये जिम्मेदारी संभाली थी. उनके कार्यकाल में भारत ने 2 आईसीसी ट्रॉफी जीती है और हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर सीरीज को ड्रॉ भी कराया. ऐसे में बीसीसीआई अगरकर के काम से खुश है और उनका कार्यकाल आगे बढ़ा दिया गया है. 

BCCI के एक अधिकारी ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए बताया, 'उनके (अजीत अगरकर) कार्यकाल में भारतीय टीम ने खिताब जीते थे और टेस्ट व टी-20 में बदलाव का दौर भी देखा. बोर्ड ने उनका अनुबंध जून 2026 तक बढ़ा दिया था और वह कुछ महीने पहले इस प्रस्ताव को स्वीकार कर चुके हैं.'

अगरकर की समिति में कौन-कौन है शामिल?

मौजूदा समय में अजीत एस.एस. दास, सुब्रोतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस. शरथ शामिल हैं. लेकिन, रिपोर्ट में यह माना जा रहा है कि सितंबर में होने वाली सालाना आम बैठक के बाद सिलेक्शन कमेटी में कुछ बदलाव हो सकते हैं. सितंबर 2021 में शरथ ने जूनियर सिलेक्शन कमिटि के अध्यक्ष के रूप में काम किया था और जनवरी 2023 में सीनियर सिलेक्शन समिति में उनको प्रमोट किया गया था. उनके अब चार साल पूरे हो जाएंगे, जिसके चलते उन्हें कूलिंग ऑफ पीरियड में भेजा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर बनने वाले हैं ODI कैप्टन, रिपोर्ट में सामने आया पूरा प्लान, BCCI को है बस इस चीज का इंतजार

ये भी पढ़ें: एशिया कप में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीम का नाम जानते हैं आप? दूसरे नंबर पर भारत

sports news in hindi cricket news in hindi ajit agarkar अजीत अगरकर
Advertisment