/newsnation/media/media_files/2025/08/21/which-team-play-most-finals-in-asia-cup-2025-2025-08-21-07-50-38.jpg)
which team play most finals in asia cup 2025 Photograph: (social media)
ASIA CUP: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है, जिसके लिए टीमों के ऐलान होने का सिलसिला जारी है. पाकिस्तान और भारत ने अपनी-अपनी टीम घोषित कर दी है. क्रिकेट के गलियारों में इन दिनों एशिया कप की ही चर्चा है, कोई रिकॉर्ड्स की बात कर रहा है, तो कोई चुनी गई टीमों पर चर्चा कर रहा है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको एक दिलचस्प रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं कि एशिया कप में अब तक सबसे ज्यादा फाइनल किस टीम ने खेले हैं.
किसके नाम है सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड?
एशिया कप में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड भले ही भारत के नाम हो, लेकिन सबसे ज्यादा बार फाइनल तक का सफर करने वाली टीम श्रीलंका है. अब तक 16 बार एशिया कप का आयोजन हुआ है, जिसमें 12 बार श्रीलंका की टीम फाइनल तक पहुंची है. इस दौरान उन्होंने 6 बार ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की है, तो वहीं 6 बार हार का सामना भी किया है. 1984 में एशिया कप की शुरुआत हुई थी और 1986 में लंकाई टीम ने पहला एशिया कप टाइटल जीता.
दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया
एशिया कप में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमों की लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम का नाम दूसरे स्थान पर है. अब तक खेले गए 16 एडिशन में टीम इंडिया ने 11 बार फाइनल तक का सफर तय किया है, जिसमें 8 बार ट्रॉफी उठाई है.
भारत के नाम सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. आपको बता दें, 2023 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ट्रॉफी उठाई थी और इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम टाइटल को डिफेंड करने उतरेगी.
तीसरे नंबर पर पाकिस्तान का नाम
लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नाम आता है, जिन्होंने अब तक 2 बार एशिया कप का टाइटल जीता है. दरअसल, अब तक खेले गए 16 सीजनों में से पाकिस्तान की टीम सिर्फ 5 दफा ही फाइनल तक पहुंच पाई, जिसमें 2 बार तो उसने ट्रॉफी उठाई, वहीं 3 बार रनरअप रही.
ये भी पढ़ें: ICC ने वनडे रैंकिंग में किया सुधार, रोहित-विराट को लेकर खत्म हुआ सस्पेंस, इस नंबर पर हैं दोनों दिग्गज