ICC ने वनडे रैंकिंग में किया सुधार, रोहित-विराट को लेकर खत्म हुआ सस्पेंस, इस नंबर पर हैं दोनों दिग्गज

ICC ने मंगलवार को ODI रैंकिंग जारी की थी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं था. इसपर बवाल हो गया, जिसके बाद आईसीसी ने अपनी गलती सुधार ली है.

ICC ने मंगलवार को ODI रैंकिंग जारी की थी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं था. इसपर बवाल हो गया, जिसके बाद आईसीसी ने अपनी गलती सुधार ली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
icc correct the glitch include rohit sharma virat kohli name in updated odi ranking both in top 5

icc correct the glitch include rohit sharma virat kohli name in updated odi ranking both in top 5 Photograph: (SOCIAL MEDIA)

ICC Current ODI Ranking: ICC ने मंगलवार को ताजा वनडे रैंकिंगस जारी की थी, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए, क्योंकि उसमें से रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम गायब था. रोहित और विराट तो टॉप-5 में थे और आईसीसी ने जो रैंकिंग शेयर की, उसमें दोनों का नाम नहीं था. मगर, फिर थोड़ी ही देर में आईसीसी ने अपनी गलती को सुधारा और दोनों दिग्गजों का नाम फिर से टॉप-5 में वापसी हो गई.

ICC ने सुधारी गलती

Advertisment

ICC द्वारा मंगलवार को जारी की गई वनडे रैंकिंग में रोहित और विराट का नाम शामिल ना देख फैंस हैरान रह गए और सवाल उठने लगे कि क्या दोनों ने बिना बताए रिटायरमेंट ले लिया है. सोशल मीडिया पर बवाल मचने लगा.

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, किसी खिलाड़ी को वनडे रैंकिंग में जगह तभी नहीं मिलती, जब वह या तो संन्यास ले चुका हो या फिर पिछले 9-12 महीनों में कोई वनडे मैच न खेला हो. रोहित शर्मा और विराट कोहली, जो भारतीय वनडे टीम के नियमित सदस्य हैं और हाल ही में सक्रिय रहे हैं, उनके लिए यह स्थिति लागू नहीं होती. फिर ICC ने तुरंत इस गलती को माना और इसे सुधार लिया.

टॉप-5 में ही हैं रोहित-विराट

आईसीसी ने अपनी गलती को सुधारी और एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम वनडे रैंकिंग में टॉप-5 में दिखने लगा. तो ताजा रैंकिंग में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है और भारत के 3 खिलाड़ी टॉप-5 में शामिल हैं. नंबर-1 पर 784 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ शुभमन गिल हैं. रोहित शर्मा 756 दूसरे नंबर पर, 739 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ बाबर आजम तीसरे नंबर पर और फिर विराट कोहली 736 रेटिंग प्वॉइंट के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. पांचवें नंबर पर डेरिल मिचेल हैं, जिनके रेटिंग प्वॉइंट्स 720 हैं.

ICC

ये भी पढ़ें: ICC वनडे रैकिंग से अचानक हटा रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम, टॉप-5 में थे दोनों दिग्गज, मचा बवाल

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma विराट कोहली रोहित शर्मा ICC Current ODI Ranking
Advertisment