BCCI Central Contract For Indian Women's Team: आईपीएल 2025 के बीच बीसीसीआई ने वुमेन्स क्रिकटर्स के लिए 2024-25 के लिए नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इस बार बोर्ड ने 16 महिला खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है. ग्रेड-ए में 3, ग्रेड बी 4 और ग्रेड सी में 9 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
ग्रेड-ए में शामिल हैं 3 खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ग्रेड-ए में कुल 3 खिलाड़ियों को शामिल गकिया गया है. इसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा का नाम शामिल है. बोर्ड ने सिर्फ इन 3 प्लेयर्स को ही सबसे अधिक सैलरी वाले इस ग्रेड में रखा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इन तीनों खिलाड़ियों को सैलरी के रूप में 50-50 लाख रुपये मिलेंगे.
ग्रेड-बी में शामिल 4 प्लेयर्स
बोर्ड ने ग्रेड-बी में 4 महिला खिलाड़ियों को शामिल किया है. इसमें रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोंड्रिग्स, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा के नाम शामिल हैं. रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी मिल रही है कि इन प्लेयर्स को सालाना सैलरी के रूप में 30-30 लाख रुपये मिलेंगे.
ग्रेड-सी में हैं 9 खिलाड़ी
ग्रेड-सी में बोर्ड ने 9 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें यस्तिका भाटिया, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार को ग्रेड-सी में रखा गया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो बोर्ड की तरफ से 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे.
बताते चलें, तीनों ग्रेड के प्लेयर्स को पिछले साल यही सैलरी मिल रही थीं और फिलहाल बोर्ड की ओर से सैलरी बढ़ाने को लेकर कोई अपडेट नहीं है. इसलिए इसी सैलरी के मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Bangladesh Cricket: लाइव मैच के दौरान दिग्गज क्रिकेटर को पड़ा दिल का दौरा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'पापा के सामने परफॉर्म करना हमेशा अच्छा लगता है' शानदार पारी खेलने के बाद ध्रुव जुरेल ने साझा की अपनी खुशी