BBL: ये कैसा शॉट, मार्नस लाबुशेन आगे बढ़े और विकेट के पीछे जड़ दिया छक्का, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

BBL: ऑस्ट्रेलिया में इस समय बीग बैश लीग खेली जा रही है. इस लीग की धूम पूरी दुनिया में है. ब्रिसबेन हिट और होबार्ट हर्रिकेंस के बीच खेले गए मैच में लाबुशेन ने ऐसा शॉट खेला है जिसकी चर्चा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Marnus Labuschagne six in BBL

Marnus Labuschagne BBL (Image-Social )

Marnus Labuschagne six in BBL: ऑस्ट्रेलिया में इस समय बीग बैश लीग खेली जा रही है. इस लीग को IPL के बाद सबसे मनोरंजक और मुश्किल लीग माना जाता है. लीग के मौजूदा सीजन में कई बल्लेबाज और गेंदबाज अपने दमदार प्रदर्शन से धूम मचाए हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन ने भी 16 जनवरी को खेले गए एक मैच ऐसा शॉट खेला है कि सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं.

Advertisment

मार्नस लाबुशेन का अजीबोगरीब शॉट

बीग बैश लीग में मार्नस लाबुशेन ब्रिसबेन हिट की तरफ से खेल रहे हैं. होबार्ट हर्रिकेन के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 44 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 77 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक बेहतरीन छक्का लगाया. रिली मेरेडिथ की गेंद पर वे पहले आगे बढ़े लेकिन गेंद को लेग स्टंप की तरफ जाता देख वे घूमे और गेंद को विकेट के पीछे उड़ा दिया. गेंद 6 रन के लिए चली गई. इसी शॉट से लाबुशेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया.  इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

ब्रिसबेन का बड़ा स्कोर 

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए ब्रिसबेन ने लाबुशेन के 77, मैट रेन शॉ के 25 गेंद पर 40 और टॉम एल्सॉप के 27 गेंद पर 39 रन की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. होबार्ट के लिए नाथन एलिस ने  4 ओवर में 42 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. 

पहले मैच में ही गरजा बल्ला

मार्नस लाबुशेन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में व्यस्त थे. इसके बाद वे दूसरे बच्चे के जन्म के समय अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे. इन जिम्मेदारियों से निपटने के बाद लाबुशेन पहली बार सीजन में खेलने उतरे और पहले ही मैच में 77 रन बना दिए. उनकी बैटिंग देख ऐसा लग ही नही रहा था कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय 20 या फिर IPL में नहीं खेल सकते. बता दें कि लाबुशेन के पास आईपीएल कांट्रेक्ट नहीं है और ऑस्ट्रेलिया के लिए भी वे सिर्फ 1 टी 20 खेल सके हैं.

ये भी पढ़ें-  13,797 रन बनाने वाला इंग्लैंड का ये दिग्गज बनना चाहता है भारत का बैटिंग कोच

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: केएल राहुल नहीं, DC अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को बना सकती है अगला कप्तान

ये भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने किस क्लास तक की है पढ़ाई? कम ही लोग जानते हैं ये बात

bbl Marnus Labuschagne Marnus Labuschagne six in BBL
      
Advertisment