Indian Cricket Team batting Coach: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहद निराशाजनक रहा था. टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने दौरे पर काफी निराश किया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड सीरीज में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह असफल रहे थे. टीम की लगातार असफलता ने बीसीसीआई की चिंता बढ़ा दी है. रिपोर्टों के मुताबिक, बैटिंग को मजबूत करने के लिए बीसीसीआई गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाफ में एक बैटिंग कोच को नियुक्त करने पर विचार कर रही है. ये नियुक्ति चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो सकती है.
इस दिग्गज ने जताई इच्छा
भारतीय टीम के लिए बैटिंग कोच रखने की खबर उड़ते ही इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कोच बनने की इच्छा जाहिर की है और खुद को इस जिम्मेदारी के लिए उपलब्ध बताया है. केविन पीटरसन अपने समय के बड़े और सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्हें भारत में भी खेलने का लंबा अनुभव है. ऐसे में वे एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
ऐसा है बैटिंग रिकॉर्ड
केविन पीटरसन का बैटिंग रिकॉर्ड बेहतरीन है. 2004 से 2014 के बीच केविन पीटरसन ने 104 टेस्ट में 23 शतक लगाते हुए 8181, 136 वनडे में 9 शतक लगाते हुए 4440 और 37 टी 20 में 7 अर्धशतक लगाते हुए 1176 रन बनाए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में पीटरसन ने कुल 32 शतक सहित 13,797 रन बनाए हैं.
BCCI की क्या है योजना?
रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई बैटिंग कोच नियुक्त करना चाहती है लेकिन वो गौतम गंभीर के साथ किसी भारतीय खिलाड़ी को बैटिंग कोच के रुप में नियुक्त करेगी. संभावना है कि घरेलू क्रिकेट के किसी बड़े नाम को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. हालांकि इस संबंध में बीसीसीआई की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan: क्रिकेट से साल में करोड़ों कमाते हैं सैफ और करीना, इस टीम के हैं मालिक
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल नहीं, DC अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को बना सकती है अगला कप्तान
ये भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने किस क्लास तक की है पढ़ाई? कम ही लोग जानते हैं ये बात